Placeholder canvas

भारत के इन तीन क्रिकेटरों को माना जाता है सबसे ईमानदार, नंबर-2 की तो दुनिया दीवानी

आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में भारत के उन तीन क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे. जिन्हें काफी ईमानदार माना जाता है.

यह तीनो ही खिलाड़ी मैदान पर काफी शानदार थे. हम जिन तीन क्रिकेटरों की बात कर रहे है. उनमे से एक भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी है. जिनकी ईमानदारी और स्वभाव की पूरी दुनिया दीवानी है.

1-आजिंक्य रहाणे–रहाणे वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान है. वह एक अच्छे बल्लेबाज़ होने साथ एक शांत स्वभाव व ईमानदार खिलाडी है वह हमेशा अपने विपक्षी खिलाड़ियों का सम्मान करते है.

2-महेंद्र सिंह धोनी– 2004 में धोनी ने अपना पहला मैच खेला. उससे पहले धोनी को कोई नहीं जनता था, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी व विकेटकीपिंग से सभी लोगो को इतना प्रभावित किया की, आज शायद ही भारत में कोई ऐसा होगा की जो धोनी को न जनता होगा. वह मैदान पर हमेशा ही अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते है. साथ ही वः काफी ईमानदार क्रिकेट है.

3. राहुल द्रविड़ का नाम भी इस लिस्ट में आता है. उनका सम्मान भी पूरी दुनिया करती है.