Placeholder canvas

एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले राहुल तेवतिया ने की शादी, वाइफ संग पहुंचे युजवेंद्र चहल

आईपीएल में राजस्थान राजेश की तरफ से अपना जलवा बिखेरने वाले राहुल तेवतिया ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। राहुल तेवतिया ने रिद्धि पन्नू संग सात फेरे लिए हैं। राहुल तेवतिया की शादी में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले नीतीश राणा और टीम इंडिया के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल भी शामिल हुए। युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा भी शादी में पहुंचीं और नई जोड़ी के साथ तस्वीरें खिंचवाई।

आपको बता दें कि राहुल तेवतिया ने रिद्धि के साथ साल 2021 कि फरवरी माह में इंगेजमेंट की थी। राहुल तेवतिया मूलत: हरियाणा की रहने वाले हैं और आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खिलती दिखाई पड़ते हैं।

1 163

राहुल तेवतिया चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने शेल्डन कॉटरेल की एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे। इस बाद पूरा क्रिकेट जगत राहुल तेवतिया के आक्रामक अंदाज से परिचित हो गया था।

जल्द बना सकते हैं टीम में जगह

rahul tewatiya..1

गौर करने वाली बात है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके राहुल तेवतिया ने भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में t20 सीरीज के लिए टीम में जगह बनाई थी। मगर उन्हें अंतिम 11 में मौका नहीं मिल सका था। हालांकि, राहुल तेवतिया को उम्मीद होगी कि जल्दी बेहतर प्रदर्शन करके दोबारा टीम इंडिया में जगह बनाएं।

राहुल तेवतिया की आईपीएल कैरियर पर एक नजर

rahul tewatiya..2

आईपीएल में राहुल तेवतिया ने 48 मुकाबले खेलकर 32 विकेट लिए हैं। इन मुकाबलों के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 7.71 का रहा है। जबकि राहुल तेवतिया ने आईपीएल मुकाबलों में 124. 34 की स्ट्राइक रेट से 521 रन भी बनाए हैं।

इस बार की नीलामी में तगड़ी रकम मिलने की है उम्मीद

rahul tewatiya ...3

राहुल तेवतिया अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इसका नजारा भी उन्होंने एक बार वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉट्रएल एक और में 5 छक्के जड़कर दिखा चुके हैं। ऐसे में साल 2022 की नीलामी में राहुल तेवतिया पर कई टीमें नजरें बनाए रखेंगी। इसके साथ ये बिल्कुल तय है कि कई खिलाड़ियों का उनकी पुरानी टीमों से नाता टूट जाएगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: 30 नवंबर को कहां देख सकते है आईपीएल रिटेंशन का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की सूची में राहुल तेवतिया को जगह देती है या नहीं। अगर राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिटेन नहीं करती है तो उन्हें नीलामी पूल में शामिल होना पड़ेगा।