Placeholder canvas

GT vs RR: जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया ने बताया, आखिरी ओवर में किस प्लान के साथ करते हैं बल्लेबाजी

IPL 2022 का 43वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में आखिरी समय में राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने 43 गेंद पर 79 रन शानदार पार्टनरशिप के बदौलत गुजरात टाइटंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिला दी।

जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया

शानदार फाॅर्म में चल रहे राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने छठे नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 43 रन बनाए और अपनी टीम की जीत के हीरो बने। मैच जिताऊ पारी खेलने की वजह से राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद राहुल तेवतिया ने दी प्रतिक्रिया

मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान गुजरात टाइंटस के खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘मैं ये नहीं कह सकता कि लक्ष्‍य का पीछा करते समय शांत रहता हूं, लेकिन कई चीजें चल रही होती हैं कि कैसे पारी को आगे ले जाना है और किस गेंदबाज को निशाना बनाना है और किस जगह शॉट जमाना है। मैं फिर योजना का पालन करने की कोशिश करता हूं।”

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने आगे कहा, “आखिरी ओवरों में पहले से सोचे हुए कुछ शॉट्स खेलना होते हैं, लेकिन मैं फील्‍ड देखता हूं। फिर इसके बाद शॉट मारने से पहले गेंद को देखता हूं। अगर गेंद ऑफ साइड में है तो मैं ऑफ साइड में हवाई शॉट खेलने की कोशिश करता हूं। अगर गेंद स्‍टंप्‍स पर है तो मैं लेग साइड में शॉट्स खेलने की कोशिश करता हूं।”

अपनी मैच फिनिशिंग स्किल के बारे में बात करते हुए राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने कहा, “आपको मैच फिनिश करना है, कभी न सोचे कि लक्ष्‍य कितना है। पिच काफी अच्‍छी हैं, आप 5 ओवर में 60 रन का पीछा भी कर सकते हो।”

विराट कोहली और रजत पाटीदार ने जड़ी फिफ्टी

VIRAT BAT

विराट कोहली (Virat Kohli) 53 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.43 का रहा।

विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा रजत पाटीदार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया। Rajat Patidar ने 32 गेंद पर 52 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 162.5 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के जड़े।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने 43 गेंद में ठोके 79 रन, गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया