Placeholder canvas

विजय हजारे ट्रॉफी में राहुल त्रिपाठी ने लगाई शतकों की हैट्रिक, अब टीम इंडिया में है डेब्यू का इतंजार

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में महाराष्ट्र की टीम का विजय रथ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। महाराष्ट्र की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल कर ली है। मिजोरम के खिलाफ महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के शानदार शतक की बदौलत लगातार पांचवी जीत दर्ज करने में सफलता पाई है।

महाराष्ट्र के लिए इस मुकाबले में राहुल त्रिपाठी ने एक तरफ जहां शानदार शतक लगाया तो वही टीम के कप्तान अंकित बावने (Ankit Bavne) ने भी 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इन दोनों खिलाड़ियों की दमदार पारियों की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने मिजोरम के सामने निर्धारित 50 ओवर में अपने 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 341 रन लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिजोरम की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 158 रन ही बना सकी।

टूर्नामेंट में बैक टू बैक जीत दर्ज करने वाली महाराष्ट्र की टीम के कप्तान अंकित बावने ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी ने टूर्नामेंट में अपना लगातार तीसरा सैकड़ा जमाया।

राहुल त्रिपाठी और प्रणव शाह के बीच पहले विकेट के लिए कुल 48 रनों की साझेदारी हुई। प्रणव शाह 31 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। लेकिन राहुल त्रिपाठी एक छोर पर डटे रहकर अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे।

राहुल त्रिपाठी ने 107 रनों की दमदार पारी

महाराष्ट्र के बेहतरीन बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने मुकाबले में 99 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और तीन छक्कों की बदौलत 107 रनों की पारी खेली। वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा ये स्टार, पहले रोहित और अब हार्दिक नहीं दे रहे भाव

महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने ने 95 रनों की पारी के दौरान 105 गेंदों का सामना किया। इन दोनों के अलावा महाराष्ट्र के अज़ीम काज़ी ने 39 गेंदों पर 67 रनों की बेहतरीन अर्थ की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी के बल्ले से अब तक 5 मैचों में 150.33 की औसत से कुल 451 रन निकल चुके हैं।

त्रिपाठी ने लगाई शतकों की हैट्रिक

महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने विजय हजारे ट्रॉफी में बैक टू बैक तीसरी सेंचुरी जड़ने में सफलता पाई है। राहुल त्रिपाठी ने मुंबई के विरुद्ध मुकाबले में 18 चौके और दो छक्के लगाकर 156 रनों की अविजित पारी खेली थी।

उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ 111 रन बनाए थे। और अब उनके बल्ले से मिजोरम के खिलाफ 99 गेंदों पर 107 रनों की पारी निकली है। ऐसे में अब तक उनके बल्ले से लगातार तीन शतकों की मदद से कुल 451 रन निकल चुके हैं।

टीम इंडिया में है डेब्यू का है इंतजार

गौरतलब है कि राहुल त्रिपाठी को हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर भारत की वनडे टीम में चुना गया है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी को डेब्यू का मौका मिलता है या फिर नहीं।

गौरतलब है कि इसके पहले राराहुल त्रिपाठी को इसी साल जिम्बाब्वे के दौरे पर भी टीम इंडिया में जगह मिली थी लेकिन वह डेब्यू नहीं कर सके थे। वहीं आयरलैंड दौरे के लिए भी राहुल त्रिपाठी को चुना गया था, लेकिन वहां भी अंतिम 11 में मौका नहीं मिल सका था।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्राॅफी में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने की चौके-छक्के की बरसात, 163 के स्ट्राइक से कूटे 126 रन