Placeholder canvas

134 के स्ट्राइक से बल्ले से मचाता कहर, फिर भी रोहित शर्मा नहीं दे रहे मौका, अब केएल राहुल के आते ही बदल सकती किस्मत

भारत बांग्लादेश के खिलाफ अब अपना आखिरी ओडीआई खेलेगी। भारतीय टीम पहले ही ये ओडीआई सीरीज हार चुकी है। अब टीम ये सीरीज जीत कर, अपनी इज्जत बचाना चाहेगी।

पहले दोनों ओडीआई बांग्लादेश की टीम ने जीते थे। आखिरी वन डे में रोहित शर्मा चोट के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में टीम का नेतृत्व के एल राहुल के हाथों होगा। वहीं दीपक चाहर, ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ी चोटिल है। जिसके चलते कुलदीप यादव को भी टीम से जोड़ा गया।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका, रोहित शर्मा करते आ रहे थे नजरंदाज

टीम कुछ बदलाव के साथ उतरना चाहेगी। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी से एक बल्लेबाज की जगह भी खाली होगी। ऐसे में कैप्टन केएल राहुल बहुत लंबे समय से टीम इंडिया में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे राहुल त्रिपाठी को मौका दे सकते हैं।

राहुल त्रिपाठी पिछले काफी समय से प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। पर रोहित शर्मा द्वारा उन्हें नजरंदाज ही किया गया। जबकि राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल के साथ साथ डोमेस्टिक सर्किट में भी कमाल किया हैं।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा, क्या बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी वापसी?

आईपीएल 2022 में रहे थे शानदार, के एल राहुल की कप्तानी में खुल सकती हैं किस्मत

राहुल त्रिपाठी ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े थे। उन्होंने अपनी इन बेहतरीन पारियों से एक बार सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। रोहित शर्मा की गेैर मौजूदगी में के एल राहुल ओपनिंग करेंगे।

ऐसे में राहुल त्रिपाठी उनकी जगह नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते नज़र आ सकते हैं। 2022 आईपीएल में 400 से ऊपर रन बनाने वाले इस खिलाड़ी की किस्मत अब के एल राहुल की कप्तानी में खुलने की उम्मीद हैं।

इस साल आईपीएल में राहुल त्रिपाठी ने 14 मैच में 158 के भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे। इसी के बदौलत उन्होंने सबका ध्यान खींचा था और राष्ट्रीय टीम में कॉल अप पाया था।

बताते चलें कि राहुल त्रिपाठी ने अब तक घरेलू स्तर पर कुल 125 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 134 के शानदार स्ट्राइक से 2801 रन निकले हैं।

ये भी पढ़ें- भारत के पास रोहित शर्मा जैसा धाकड़ बल्लेबाज, बल्ले से मचाता कहर, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री