श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली को मिला आराम तो किसे मिलेगा नंबर-3 पर मौका? ये खिलाड़ी प्रबल दावेदार
श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली को मिला आराम तो किसे मिलेगा नंबर-3 पर मौका? ये खिलाड़ी प्रबल दावेदार

भारतीय क्रिकेट टीम नए साल के आगाज में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के कुल 3 मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसी खबरें आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है।

दूसरी तरफ टीम इंडिया के भरोसेमंद विराट कोहली (Virat Kohli) के स्थान पर नंबर-3 एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है जो 31 साल की उम्र में अपने पहले मौके की तलाश में है। बताते चलें कि विराट कोहली आमतौर पर नंबर-3 पोजिशन पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने आते हैं।

विराट कोहली के स्थान पर चयनकर्ता इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका

श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज के जरिए भारतीय चयनकर्ता विराट कोहली को आराम देकर 31 साल के मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को आजमाना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें- जानिए कब होगी रोहित, बुमराह और जडेजा की भारतीय टीम में वापसी, फैंस कर रहे बेसब्री से इतंजार

राहुल त्रिपाठी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन मैं मौका नहीं मिल सका था।

डेब्यू के इंतजार में है राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जौहर दिखा चुके हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में राहुल त्रिपाठी ने कुल 14 मुकाबले खेलकर 414 रन बनाए थे।

उनके इसी शानदार प्रदर्शन के बलबूते राहुल को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन उस दौरान भी इस खिलाड़ी को मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला था।

राहुल त्रिपाठी के डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर पर एक निगाह

राहुल त्रिपाठी ने इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस खिलाड़ी ने अब तक 49 प्रथम श्रेणी मुकाबले और लिस्ट ए के 53 मुकाबले खेले हैं।

राहुल त्रिपाठी के बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2656 रन निकले हैं जबकि इस दौरान उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए हैं। बात करें अगर इनके लिस्ट ए क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन की तो उन्होंने अब तक कुल 1782 रन बनाए हैं और छह विकेट भी लिए हैं।

ये भी पढ़ें :IND vs SL: केएल राहुल की छुट्टी तो पृथ्वी शाॅ और संजू सैमसन की वापसी, 3 फैसले, जिसे हर हाल में सिलेक्टर्स को लेने चाहिए