Placeholder canvas

Suresh Raina ने की भविष्यवाणी, बताया राजस्थान और गुजरात में कौन सी टीम जीत सकती है IPL का खिताब?

आज यानी कि 29 मई 2022, रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रात 8:00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

कई दिग्गज खिलाड़ी ट्रॉफी जीतने वाली अपनी टीमों के नाम गिना रहे हैं तो कई दिग्गज अपने अपने अनुसार टीमों को समर्थन दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Greem Smith) ने फाइनल मुकाबले को लेकर अपने अपने बयान साझा किए हैं।

सुरेश रैना ने की भविष्यवाणी, बताया कौन टीम जीतेगी फाइनल

Suresh Raina

टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया सामने रखी है। Suresh Raina ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) पर भारी पड़ेगी।

Suresh Raina ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम क्वालीफायर टू मुकाबले में इस मैदान पर खेल चुकी है ऐसे में उसे फाइनल मुकाबले में इसका लाभ मिलेगा। लेकिन साथ ही उन्होंने माना कि बड़े मैच के हालात एकदम अलग होते हैं। Suresh Raina ने अपनी बातचीत के दौरान माना कि किसी एक टीम को पहले से जीत का दावेदार नहीं ठहराया जा सकता है।

ग्रीम स्मिथ के अनुसार इस टीम का दावा है मजबूत

GREEEM SMITH

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का साफ तौर पर मानना है कि इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। ग्रीम स्मिथ के अनुसार दोनों ही टीमें शानदार हैं। मगर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के मुकाबले मजबूत स्थिति में नजर आ रही हैं।

यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि इस मुकाबले को देखने के लिए तकरीबन 1लाख से भी अधिक फैंस स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। दोनों टीमें हर विभाग ने मजबूत नजर आ रही हैं ऐसे में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

IPL 2022 Prize Money

राजस्थान रॉयल्स(RR) की संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैकॉय और युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस(GT) की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी और यश दयाल।

ये भी पढ़ें- IPL को मिलेगा नया चैंपियन, राजस्थान और गुजरात में महामुकाबला आज; जानिए कौन है प्रबल दावेदार