Placeholder canvas

राजस्थान रॉयल्स ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज का कटा पत्ता, देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 के 15 वें संस्करण के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी आठ पुरानी टीमों द्वारा दी गई रिटेंशन लिस्ट को जारी कर दिया है। इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दो भारतीय खिलाड़ियों के अलावा एक विदेशी खिलाड़ी को टीम में बरकरार रखा है। बीसीसीआई ने सभी टीमों को चार खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी थी मगर राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ तीन खिलाड़ी ही रिटेन किए हैं।

jos batlar 3

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोश बटलर को 10 करोड़ रुपयों की राशि देकर टीम में बरकरार रखा है। जबकि रिटेंशन लिस्ट जारी होने के पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को अपने साथ बरकरार नहीं रखेगा मगर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इन कयासों पर विराम लगाते हुए संजू सैमसन को रिकॉर्ड 14 करोड़ देकर अपने साथ जोड़े रखा है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जयसवाल को 4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में बरकरार रखा है।

राजस्थान रॉयल्स के पर्स में बच गए हैं इतने रुपए

rr.squad ..2

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी रिटर्न की गई कुल 3 खिलाड़ियों पर 28 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के पर्स में मेगा नीलामी में खर्च करने के लिए 62 करोड़ की धनराशि बची है। राजस्थान रॉयल्स की टीम अगले साल होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी में 62 करोड़ की भारी-भरकम रकम के साथ उतर कर कई दिग्गजों को अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है।

बेन स्टोक और जोफ्रा आर्चर को किया रिलीज

jofra aur stoke

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2022 के आईपीएल के लिए अपनी टीम रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेनस्टॉक के अलावा उनके हमवतन जोफ्रा आर्चर को रिलीज कर दिया है। राजस्थान की टीम ने जोफ्रा आर्चर को रिलीज करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा है कि उन्होंने काफी दिनों से क्रिकेट नहीं खेली है। ऐसे में टीम उनकी फॉर्म का अंदाजा नहीं लगा सकती है।

ये भी पढ़ें- जब रविंद्र जडेजा पर लगा था आईपीएल में एक साल का बैन, धोखा देकर बनना चाहते थे मालामाल!