Placeholder canvas

Shane Warne की कप्तानी में IPL के पहले संस्करण का खिताब जीतने में सफल हुई थी Rajasthan Royals

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर गेंदबाज शेन वार्न (Shane Warne) का बीते दिन थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साल 1992 से लेकर 2007 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।

इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने दम पर आस्ट्रेलिया की टीम को कई मुकाबले जिताए थे। मगर यह खिलाड़ी अब हम सबके बीच नहीं है। मगर आपको इस बात के बारे में जानकर आश्चर्य होगा कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज शेन वार्न (Shane Warne) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले संस्करण का खिताब भी अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) की टीम को दिलाया था।

IPL मौजूदा समय की सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय क्रिकेट लीग बन चुकी है। इस लीग के पहले संस्करण में शेन वार्न ने अपने बलबूते राजस्थान रॉयल्स को खिताब दिलाया था। शेन वार्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को शुरुआती मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन इस टीम ने साल 2008 के आईपीएल का खिताब जीतकर विभिन्न कयासों पर विराम लगा दिया था।

लीग चरण में शेन वार्न की टीम ने 14 में से जीते थे 11 मैच

shane warne rr

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में 3 वार्ड की टीम के शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की दिग्गज टीमों को मात देते हुए खिताब जीतने में सफलता पाई थी। Rajasthan royals की टीम ग्रुप चरण में पहले नंबर पर थी और उसने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) को मात देकर फाइनल का सफर तय किया था जहां पर उसका सामना।

MS Dhoni की कप्तानी वाली Chennai super kings से हुआ था जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने वाली सीएसके को 163 रन ही बनाने दिए थे। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए यूसुफ पठान ने 3 विकेट लिए थे। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक Suresh Raina 43 रन बनाए थे।

Shane Warne ने 15 मैच खेल कर लिए थे 19 विकेट

1 84

आईपीएल के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। यह मैच अंतिम ओवर तक गया था। Rajasthan royals को आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे। जबकि गेंदबाजी का जिम्मा चेन्नई सुपर किंग्स के लक्ष्मीपति बालाजी के कंधों पर था मगर सोहेल तनवीर और शेन वार्न ने राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी।

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे थे। राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालने वाले शेन वार्न ने 15 मुकाबले खेलकर कुल 19 विकेट झटके थे।