144 के स्ट्राइक से IPL में मचा चुका धमाल, रणजी ट्रॉफी में ठोका 11 सेंचुरी, अब टीम इंडिया में मिली अचानक एंट्री
144 के स्ट्राइक से IPL में मचा चुका धमाल, रणजी ट्रॉफी में ठोका 11 सेंचुरी, अब टीम इंडिया में मिली अचानक एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके स्थान पर एक ऐसे बल्लेबाज की टीम में एंट्री करवाई है, जो अपने बल्ले के दम पर किसी भी क्षण मुकाबले का रुख पलटने की क्षमता रखता है।

बोर्ड ने स्क्वायड में इस खिलाड़ी को किया शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट ने उनके स्थान पर युवा रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में शामिल किया है। रजत पाटीदार मौजूदा समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस खिलाड़ी के अंदर दुनिया के किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें : Ind vs SL : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से अचानक बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

आई. पी. एल. 2022 में दिखाया था दम

इंडियन प्रीमियर लीग में रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal challengers Bangalore) के खेमे में शामिल हैं। इस खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल सीजन में आठ मुकाबले खेलकर एक शतक और 2 अर्धशतक की बदौलत कुल 333 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले सत्र में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 112 रनों की जुझारू पारी भी खेली थी।

रणजी ट्रॉफी में किया है शानदार प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के बाद इस क्रिकेटर ने मध्यप्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सेंचुरी जमाई थी। इन्होंने अब तक अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट कैरियर में 50 मुकाबले खेलकर 3668 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक निकले हैं। जबकि लिस्ट ए 51 मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने कुल 1648 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : मैच से पहले हेलीकॉप्टर से बांग्लादेश पहुंचे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान, फिर भी अपनी टीम को नहीं जिता सके