रजत पाटीदार ने खेली मैच जिताऊ पारी, 29 साल के गेंदबाज ने चटकाए 7 विकेट, सेमीफाइनल में पहुंची मंयक अग्रवाल की टीम
रजत पाटीदार ने खेली मैच जिताऊ पारी, 29 साल के गेंदबाज ने चटकाए 7 विकेट, सेमीफाइनल में पहुंची मंयक अग्रवाल की टीम

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मौजूदा सीजन में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का चौथा दिन बीता। चौथे दिन की खेल से 3 क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम सामने आए। कर्नाटक बंगाल और मध्य प्रदेश की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

मुकाबले के चौथे दिन मध्यप्रदेश के लिए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने में योगदान दिया। सौराष्ट्र की सेकंड इनिंग में 29 साल के गेंदबाज विनय चौधरी ने सात विकेट हासिल किए। जबकि मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में कर्नाटक की टीम ने रोमांचक जीत हासिल की है।

आइए देखते हैं रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन के राउंडअप को

पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला : बंगाल vs झारखंड

टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल की टीम ने झारखंड को 9 विकेट से पराजित किया है। मुकाबले के चौथे दिन झारखंड की टीम में अपने खेल को 162 रन पर सात विकेट से आगे बढ़ाया था। और उसने अपनी सेकंड इनिंग में 221 रन बनाए। ऐसे में बंगाल की टीम को 67 रनों का टारगेट मुकाबला जीतने के लिए मिला था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम ने 1 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। टीम के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने 28 रन और सुदीप कुमार ने 26 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज नाबाद पवेलियन लौटे।

दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला: उत्तराखंड vs कर्नाटक

टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने उत्तराखंड को पारी और 281 रनों से बड़ी मात दी है। मुकाबले के चौथे दिन उत्तराखंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 106 रन पर तीन विकेट से आगे की। स्वप्निल सिंह ने 51 रनों का योगदान दिया।

जबकि कोई दूसरा बल्लेबाज अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। और पूरी टीम 209 रनों पर ढेर हो गई। कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 606 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। ऐसे में उत्तराखंड की टीम को इस मुकाबले में कड़ी पराजय का सामना करना पड़ा।

तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला ‌: पंजाब vs सौराष्ट्र

पंजाब की टीम ने सौराष्ट्र के विरुद्ध चौथे दिन आखिर तक 252 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 52 रनों पर 2 विकेट खो दिए थे। दूसरी तरफ इससे पहले सौराष्ट्र की टीम सेकंड इनिंग में 379 रनों पर ढेर गई थी।

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी को प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने किया शामिल, 150 के स्ट्राइक से बल्ले से मचाता कहर

चिराग जानी और कप्तान अर्पित वसावदा ने क्रमशः 77 और 77 रन बनाए थे। लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए प्रेरक मांकड़ ने 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। पंजाब के लिए मुकाबले में तूफानी गेंदबाजी करते हुए विनय चौधरी ने सात विकेट प्राप्त किए थे।

चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला : आंध्र प्रदेश vs मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की टीम ने आंध्र प्रदेश को क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

मुकाबले में 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन अपने कल के स्कोर यानी कि 58/0 रनों को आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश की टीम आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मध्य प्रदेश की टीम ने 245 पर 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। पाटीदार ने टीम के लिए 55 रनों का योगदान दिया जबकि यश दुबे ने 58 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ पहले टेस्ट में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11