Placeholder canvas

होटल भी बुक था, मेहमानों को भेज दिया गया निमंत्रण, RCB ने बुलाया तो रजत पाटीदार ने टाल दी शादी

रजत पाटीदार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए स्टार परफॉर्मर बने। रजत ने मात्र 54 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस के शुरुआती विकेट के बाद प्रशंसकों की उम्मीदें विराट कोहली पर टिकी थीं पर रजत एक अनसंग स्टार के तौर पर उभरे।

रजत की बल्लेबाजी के बदौलत विशाल लक्ष्य बना पाई आरसीबी

images 11 4

रजत फाफ के विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए और कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। रजत प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पांचवे बल्लेबाज बने और उन्होंने आरसीबी को एक विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया।

207 के लक्ष्य का लखनऊ की टीम पीछा नहीं कर पाई और आरसीबी ने टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए 14 रन की जीत दर्ज की। रजत, जिन्होंने 2021 में आरसीबी के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था, इस साल मूल टीम का हिस्सा नहीं थे।

इस बार के मेगा नीलामी में रहें थे अनसोल्ड, लवनीत सिसोदिया के बदले टीम में मिली जगह

Rajat Patidar

रजत इस बार की आईपीएल मेगा नीलामी में अनसाइल्ड थे। बीच आईपीएल में उन्हें लवनीत सिसोदिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा गया। किसे पता था कि रजत आरसीबी के लिए एलिमिनेटर में मैन ऑफ द मैच बन कर उभरेंगे और टीम की जीत का अहम कारण बनेंगे।

9 मई को होनी थी शादी, आरसीबी से कॉल अप के बाद पोस्टपोन की डेट

images 12 3

मेगा नीलामी के बाद अनसोल्ड रहने के बाद,रजत की 9 मई को शादी तय की गई। यहां था की उनके शादी के लिए होटल की भी बुकिंग कर दी गई थी। पर जैसे ही उन्हें आरसीबी से कॉल अप आया उन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन करने का निर्णय लिया। इन सब बातों का खुलासा खुद उनके पिता ने किया।

रजत के पिता ने खुद दी जानकारी

Rajat Patidar

उनके पिता ने कहा कि एक छोटे से समारोह में 9 मई को रजत की शादी होनी थी जिसके लिए इंदौर में एक होटल की बुकिंग भी कर ली गई थी। छोटा आयोजन होने के कारण शादी के कार्ड नहीं छपवाए गए बस कुछ पास के मेहमानों को निमंत्रित किया गया था। पर अब जब उन्हें आईपीएल खेलने के लिए आरसीबी द्वारा कॉल अप आया तो शादी की डेट जुलाई में शिफ्ट कर दी गई है। जिससे वह आईपीएल के बाद रणजी खेल पाए।

ये भी पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा फिर बने टॉप ऑलराउंडर, जानिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाल