Placeholder canvas

दुबई से लाखों की नौकरी छोड़ सरपंच बनने आई सुनीता कंवर

राजस्थान पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सीकर के श्रीमाधोपुर के पास नांगल गांव में रोमां/चक मुकाब/ला देखने को मिला। यहां पर ग्राम पंचायत नांगल में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का द/बद/बा देखने को मिला। इस पंचायत चुनाव में खास बात यह रही कि 36 साल की सुनीता कंवर, जो दुबई में एक शिपिंग कंपनी में जॉब करती हैं और उनका सालाना पैकेज 25 लाख रुपए था।

वह इसे छोड़कर राजस्थान पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने आई थी। हालांकि उनके खिलाफ गीता देवी यादव ने चुनाव ल/ड़ा। इसके अलावा सुनीता कंवर को भाजपा के हीरा सिंह सामोत ने भी ताल ठो/की। इस त्रिकोणीय मुकाबले में गीता देवी ने बा/जी मार ली। इस मुकाबले में सुनीता कंवर को हा/र का सामना करना पड़ा है। दुबई से आकर चुनाव लड़ने वाली सुनीता कंवर भले ही चुनाव हा/र गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आम जनता का दिल जीत लिया। गीता देवी यादव के विजेता बनने के बाद सुनीता कंवर ने फूल पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे गांव के विकास के लिए हमेशा साथ रहेगा और इसमें सहयोग भी करेंगी।

1 13

बता दें, पंचायत चुनाव से पहले सुनीता ने कहा था कि नागल उनका ससुराल है और वह बीते 13 साल से अपने पति के साथ दुबई में रहती है, लेकिन उन्हें गांव में विकास करना है। इसी वजह से उन्होंने चुनाव लड़ी। सुनीता ने आगे कहा था कि अगर वह सरपंच के चुनाव जीतती हैं तो गांव के विकास के लिए काम करेंगी। आपको बता दे सुनीता का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। ना ही उनके मायके और ससुराल में कोई भी राजनीतिक से जुड़ा है। ऐसे में सुनीता कंवर द्वारा पंचायत चुनाव लड़ना एक साहसिक फैसला है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, राजस्थान में चार चरणों में 4 सरपंच के चुनाव हो रहें हैं। पहले चरण का चुनाव 18 जनवरी हो चुका है। इसमें 2726 सरपंच चुने गए। इसके अलावा 22 जनवरी को दूसरा चरण भी पूरा हो चुका है। वहीं अब 29 जनवरी को तीसरे और 1 फरवरी को चौथे चरण के चुनाव होने हैं।