रणवीर सिंह को बॉलीवुड का सबसे प्रतिभावान हीरो में से एक माना जाता है वह अपनी एक्टिंग के दम पर कई सुपरहिट फिल्में भी दे चुके हैं. उनकी फीमेल फैन भी काफी ज्यादा है. वह अपने स्मार्ट लुक व अपनी पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं.
इसी बीच जब एक बयान में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह से पूछा गया, कि वह किस हॉलीवुड एक्टर को अपना फेवरेट एक्टर मानते हैं, तो उन्होंने खुलासा किया, कि वह हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के बहुत बड़े फैन हैं और उनके जैसे ही बनना चाहते हैं जॉनी डेप पर बोलते हुए उन्होंने कहा, कि मैं जॉनी डेप का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उन्हें हमेशा फॉलो करता रहता हूं और उनकी तरह ही एक्टिंग करने की कोशिश भी करता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि शायद वह जॉनी जैसे ना बन पाए लेकिन उनकी तरह बनने की कोशिश में लगातार करते रहेंगे.
सलमान खान की फेवरेट मूवी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बजरंगी भाईजान का नाम लिया. मौजूदा समय में रणवीर अपनी फिल्म गली ब्वॉय की शूटिंग में व्यस्त हैं और हाल ही में ट्विटर पर इस फिल्म का एक तस्वीर भी शेयर की थी.
रणवीर की यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज होगी जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी होगी. हाल ही में रणवीर की फिल्म पद्मावती लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह खिलजी के किरदार पर नजर आए थे और उनके इस किरदार की काफी प्रशंसा भी हुई थी
रणवीर सिंह फिलहाल दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में और कयास लगाये जा रहे है, कि दोनों साल 2018 में शादी कर सकते हैं यह बॉलीवुड का सबसे चर्चित अनमैरिड कपल भी है.