Placeholder canvas

टी20 के बाद अब टेस्ट और वनडे की भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली? रवि शास्त्री ने दिया सटीक जवाब

हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कार्यकाल खत्म होने के बाद इस्तीफा दिया है। इसके बाद उन्होंने कोहली के T-20 अंतरराष्ट्रीय के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद टेस्ट वनडे क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा देने की तरफ इशारा किया है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत में ही वर्ल्ड कप के बाद इस्तीफा देने की बात कही थी। दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया था।

रवि शास्त्री ने विराट कोहली की कैप्टंसी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा उन पर भार अधिक होने के कारण कोहली एकदिवसीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी समय आने पर छोड़ सकते हैं।

5 सालों से टॉप पोजीशन पर है टीम इंडिया

test teem india

रवि शास्त्री ने इंडिया टुडे समाचार चैनल से हुई बातचीत में कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी में भारत पिछले पांच साल से टॉप पर काबिज है। जब तक वह मानसिक रूप से थका हुआ महसूस नहीं करेंगे तब तक वह उसे छोड़ना नहीं चाहेंगे। वह हालांकि निकट भविष्य में बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ सकते हैं।

यह तुरंत नहीं होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है। वनडे क्रिकेट के साथ भी ऐसा हो सकता है। वह कह सकते है कि वह अब सिर्फ टेस्ट कप्तानी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते है।’

ये भी पढ़ें-रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बताए दो कारण 

कपिल देव के सवाल का दिया जवाब

kapil dev 3

गौरतलब है कि टीम इंडिया मौजूदा आईसीसी टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई है। ऐसे में टीम इंडिया के बाहर होने पर टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में साल 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने खिलाड़ियों की आलोचना करते हुए कहा था कि खिलाड़ी अब देश की बजाय आईपीएल को ज्यादा तवज्जो देते हैं। जिसके कारण टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है।

इस सवाल के जवाब में रवि शास्त्री ने कहा अप्रैल में आईपीएल के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। मुझे नहीं लगता कि भविष्य में फिर ऐसा कभी होगा जहां तक कपिल देव की बात है तो वह अपनी जगह पर सही है। क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद टी-20 विश्व कप के आयोजन होने के कारण खिलाड़ी थका हुआ महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए IPL पहले या देश? पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दिया जवाब