Placeholder canvas

IPL 2022: लगातार चौथी हार के बाद छलका कप्तान रविंद्र जडेजा का दर्द, बताया SRH के खिलाफ कहां हुई चूक

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल में लगातार चौथी हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया और अपनी पहली जीत दर्ज की।

8 विकेट से मिली चेन्नई सुपरकिंग्स को हार

CSK vs SRH

Chennai Super Kings की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए हैं। Chennai Super Kings की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोईन अली ने बनाए। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रॉबिन उथप्पा 15, ऋतुराज 16 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3 रन और जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए।

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Sunrisers Hyderabad की टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 50 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत Sunrisers Hyderabad ने 14 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया।

लगातार चौथी हार के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा ने दी प्रतिक्रिया

Ravindra Jadeja

आईपीएल 2022 में लगातार चौथी हार मिलने के बाद कप्तान Ravindra Jadeja साफ तौर पर निराश नजर आ रहे हैं। Ravindra Jadeja ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 8 विकेट से हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “हम जो चाह रहे थे वह शुरू नहीं हुआ। बल्लेबाजी में हमने 20-25 रन कम बनाये थे लेकिन खराब गेंदबाजी से ज्यादा निराशा हुई।

हमारे गेंदबाज शुरुआत में अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करना चाह रहे थे, विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे। दोनों विभागों में सुधार की कोशिश करेंगे। हम सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं, हमें अपने खेल पर कड़ी मेहनत करनी होगी, साथ रहना होगा और वापस आने की कोशिश करनी होगी।”

जानें क्या बोलें कोच फ्लेमिंग 

वहीं कोच फ्लेमिंग ने सीएसके को मिली शर्मनाक हार पर कहा, ‘‘ “खिलाड़ियों की उपलब्धता के मुद्दे रहे हैं। हमने सभी विभागों – बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी खराब प्रदर्शन किया है। हम विपक्ष पर कोई दबाव नहीं बना पाए हैं और कोई करीबी मैच भी नहीं हुआ है। हम हर मैच में दूसरे स्थान पर रहे है। सभी विभागों में सुधार करने की जरूरत है।’’

ये भी पढ़ें- IPL 2022: शुभमन गिल ने किया कमाल, पंजाब और गुजरात के बीच मैच में बने कुल 10 रिकाॅर्ड्स