Placeholder canvas

आईपीएल 2023 के नीलामी में RCB खेल सकती है बड़ा दांव, इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में करना चाहेगी टीम में शामिल

आईपीएल 2023: आरसीबी की टीम के पास कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद सबसे कम पर्स मनी हैं। टीम के पास कुल 8.75 करोड़ रुपए ही शेष हैं।

ऐसे में टीम ज्यादातर अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को टारगेट करना चाहेगी। आईपीएल 2023 की आगामी मिनी नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी बंगलौर फ्रेंचाइज।

1. एडम जंपा

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नज़रे होगी। वानिन्दु हसरंगा और उनकी जोड़ी विपक्षी टीम पर बहुत दबाव बना सकती है।

ये दोनों ही विकेट टेकिंग गेंदबाज है। जंपा के आंकड़ों की बात करे तो 72 टी 20I में उनके नाम 82 विकेट हैं। टी 20I में इस साल भी उन्होंने 15 मैच में 17 विकेट हासिल किए हैं। आरसीबी किसी भी हाल में उन्हें अपनी टीम में चाहेगी।

ये भी पढ़ें-बिग बैश लीग में बल्ले से मचाया धमाल, अकेले लड़ा, 37 गेंद में ठोके 62 रन, फिर भी टीम को नहीं दिला सका जीत

2. समर्थ व्यास

आरसीबी के पास केकेआर के बाद सबसे कम पर्स मनी है। इस कारण आरसीबी ज्यादातर अनकैपड भारतीय खिलाड़ियों को टारगेट करना चाहेगी। ऐसे में टीम की नज़र सौराष्ट्र के बल्लेबाज समर्थ व्यास पर रहेगी।

व्यास एक बेखौफ बल्लेबाज है। सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैच में 177 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे। इतना ही नहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह सौराष्ट्र के लिए हाईएस्ट स्कोरर रहे। जहां उन्होंने 10 मैच में 443 रन बनाए। इस तेज तर्रार बैटर को किसी भी तरह आरसीबी टीम से जोड़ना चाहेगी।

3. शम्स मुलानी 

मुंबई के लिए खेलने वाले डोमेस्टिक ऑल राउंडर ने इस साल के शुरुआत में रणजी एक केवल 6 मैच में 45 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था।

इतना ही नहीं विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 7 मैच में 7 विकेट लिए। सबसे खास बात उनकी इकॉनमी रही उन्होंने केवल 4.64 की इकोनॉमी से रन दिए।

सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी 10 मैच में उन्होंने 16 विकेट हासिल किए। इतना ही नहीं वह थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर लेते है। 20 लाख बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को आरसीबी अपनी टीम में लाना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- कोच-कप्तान कर रहे लगातार नजरअंदाज, टीम इंडिया में नंबर-6 पर मचाता था धमाल, अब 29 साल में ही खत्म हो सकता है करियर