Placeholder canvas

महिपाल लोमरोर ने बनाए 42 रन तो महीश थीक्षना ने झटके 3 विकेट, RCB ने CSK को दिया 174 का लक्ष्य

RCB vs CSK: आईपीएल 2022 का 49वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए।

ऐसा रहा आरसीबी के बल्लेबाजों का प्रदर्शन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की शुरूआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फाॅफ डु प्लेसिस के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई।

virat vs dc

विराट कोहली ने 33 गेंद पर 30 रन और कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस ने 22 गेदं पर 38 रन की पारी खेली। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।

आरसीबी की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो महिपाल लोमरोर रहे, जिन्होंने 27 गेदं पर 155.56 के स्ट्राइक रेट से 42 रन की पारी खेली। वहीं रजत पाटीदरा ने अपनी टीम के लिए 15 गेंद पर 21 रन का योगदान दिया, हालांकि आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने अच्छे शाॅट्स खेले और 17 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जीत के लिए 174 करन की दरकार है।

महेश थीक्षना ने झटके 3 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महेश थीक्षना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 गेंद में 3 विकेट झटके। इसके अलावा मोईन अली ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं ड्वेन प्रिटोरियस के खाते में भी एक विकेट आया। दो बल्लेबाज (ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल) रन आउट हुए।

ये है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन टीम- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना।

ये है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन टीम- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: केएल राहुल ने तोड़ा बड़ा रिकाॅर्ड, इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे निकले