Placeholder canvas

IPL 2021 : ऋषभ पंत की इस नादानी की वजह से जीता हुआ मैच हार गई दिल्ली कैपिटल्स की टीम

आईपीएल अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इस बार पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल में एंट्री कर चुकी है। हालांकि अब चेन्नई सुपरकिंग्स से मिली हार के बाद ऋषभ पंत की टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से दूसरे क्वालीफायर में 13 अक्टूबर को भिड़ेगी।

बात अगर खेले जा चुके दिल्ली और चेन्नई के मुकाबले को लेकर करें तो चेन्नई टीम के कप्तान एमएस धौनी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका विपक्षी टीम को टीम दिया। इसके पहले पहले बल्लेबाजी करने आयी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। इस दौन पृथ्वी शा और कप्तान रिषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी का और अर्धशतक लगाया।

जवाब में आयी चेन्नई टीम को 173 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ चेन्नई इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। वहीं दिल्ली को अब फाइनल तक पहुंचने के लिए इंतजार करना होगा। अब दिल्ली का मुकाबला एलिमिनेटर मैच में आरसीबी और केकेआर में से जिसे जीत मिलेगी उसके साथ क्वालीफायर दो में होगा।

rishabh 1

चेन्नई की तरफ से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फिनिशर पारी खेली और आखिरी ओवर में चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 6 गेंदों पर एक छक्का व तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाए। धोनी के अलावा चेन्नई की तरफ से राबिन उथप्पा और रितुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की और आइपीएल के 12 सीजन में चेन्नई को फाइलन में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

अगर दिल्ली कैपिटल्स की हार की मुख्य वजह कप्तान ऋषभ पंत की एक नादानी थी। ऋषभ पंत ने विश्व स्तरीय गेंदबाज कगिसो रबाडा का ओवर बचा होने के बाद भी उनसे गेंदबाजी नहीं कराई, वो अनुभवहीन आवेश खान और टॉम करन से गेंदबाजी कराते रहे और दिल्ली कैपिटल्स के हार की यही सबसे बड़ी वजह रही।

दिल्ली के कप्तान के पास आखिरी ओवर के लिए कई विकल्प मौजूद थे लेकिन उन्होंने टॉम करन को चुना। इस पर पंत ने कहा, ‘मैंने सोचा कि करन ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की है तो उन्हें आखिरी ओवर के लिए इस्तेमाल करना ठीक रहेगा।’

हालांकि जब मैच हारने का गम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से आखिरी ओवर के लिए कई विकल्प मौजूद थे लेकिन उन्होंने टॉम करन को चुना। इस पर पंत ने कहा, ‘मैंने सोचा कि करन ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की है तो उन्हें आखिरी ओवर के लिए इस्तेमाल करना ठीक रहेगा।’