Placeholder canvas

जानिए कौन कर सकता है IPL 2022 में लखनऊ फ्रेंचाइजी की कप्तानी? सामने आया इस धुरंधर खिलाड़ी का नाम

आईपीएल 2022 रिटेंशन की नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, सीएसके ने अपने महान कप्तान एमएस धोनी को अगले तीन वर्षों और स्टार आल राउंडर रविन्द्र जडेजा को रिटेन करने का फैसला लिया हैं।

ऋतुराज और मोइन अली को भी कर सकते है रिटेन

hqdefault

आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विजेता रुतुराज गायकवाड़ को भी फ्रेंचाइजी ने रिटेन करने का मन बना लिया है और चौथे स्थान के लिए एक अन्य ऑलराउंडर मोइन अली से बातचीत जारी है। यदि अली का रिटेंशन नहीं किया जाता है, तो सीएसके सैम करन को रिटेन कर सकता है।

30 नवंबर को जमा होगी सूची

images 2021 11 25T144253.106बीसीसीआई की प्रतिधारण नीति के अनुसार, फ्रेंचाइजी अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और अंतिम सूची 30 नवंबर तक टीमों द्वारा जमा की जानी है। चूंकि मेगा नीलामी अगले महीने होनी है, यह देखा जाना बाकी है कि कौन सी टीमें अपने किन चार खिलड़ियों पर भरोसा जताएगी। धोनी ने आईपीएल के फिनाले के बाद था कि अभी उन्होंने अभी टीम छोड़ी नहीं है।

ये भी पढ़े- UP के 4 बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का मौका नहीं गंवाना चाहेगी लखनऊ फ्रेंचाइजी

धोनी ने कहा था कि टीम का हित पहले

images 2021 11 25T144407.916

“ये तय करना जरूरी है कि CSK के लिए क्या अच्छा है। यह मेरे शीर्ष तीन या चार में होने के बारे में नहीं है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि एक मजबूत कोर बने और मेरे कारण फ्रैंचाइज़ी को नुकसान न हो। हमें यह देख कर निर्णय लेना होगा कि अगले 10 वर्षों में कौन योगदान दे सकता है।

लखनऊ फ्रैंचाइज़ी के कप्तान हो सकते है केएल राहुल

images 2021 11 25T144449.327

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पीबीकेएस से अलग हो जाएंगे और नई लखनऊ फ्रेंचाइजी के के कप्तान के रूप में दिख सकते है। इस साल से लखनऊ और अहमदाबाद को दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी के रूप में शामिल किया गया है। सुनने में आ रहा है कि उनके मालिक स्टार खिलाड़ियों के साथ बात कर रहे हैं। और, रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल ने लखनऊ के साथ डील पर हामी भर दी है। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि अगले साल होने वाले आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाईजी टीम के लिए बतौर कप्तान केएल राहुल को खेलते हुए क्रिकेट फैंस देखेंगे।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम से होगी सुरेश रैना की छुट्टी? जानिए किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है चेन्नई