Placeholder canvas

रिकी पोंटिंग ने बताया नाम, ऑस्ट्रेलिया टीम का अगला कप्तान किसे होना चाहिए और क्यों?

T20 वर्ल्ड कप 2022 में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। आरोन फिंच (Aaron finch) की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर- 12 चरण से आगे नहीं बढ़ सकी। ऐसे में माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टी-20 कप्तान आरोन फिंच का शायद साल 2022 का वर्ल्ड कप आखिरी टी-20 टूर्नामेंट हो।

इन सब बातों के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उस खिलाड़ी का नाम लिया है जिसे भविष्य में ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। रिकी पोंटिंग ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) को टी-20 कप्तान बनाने के पक्ष में है।

T20 को भी कह सकते हैं अलविदा!

आपको बताते चलें कि हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के आखिरी टी-20 मुकाबले में नहीं खेल सके ने वाले कप्तान आरोन फिंच ने आधिकारिक तौर पर अभी संन्यास की घोषणा नहीं की है।

मगर इस बात की संभावनाएं जताई जा रही है कि आरोन फिंच वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे वे T20 को भी जल्द ही अलविदा कह सकते हैं। अगले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में अभी 2 साल से अधिक का समय है।

जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेंगे आरोन फिंच

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपना आगामी T20 मुकाबला अगस्त तक नहीं खेलेगा ऐसे में फिंच का कहना है कि वे हड़बड़ाहट में कोई फैसला नहीं करने वाले हैं।

उन्होंने बीते रविवार को कहा,’अगस्त तक कोई और अंतरराष्ट्रीय T20 मैच नहीं है, इसलिए काफी लंबा ब्रेक है। इतना सब कुछ समझने में सक्षम होने के लिए अभी बहुत समय है। चाहे कुछ भी हो, लेकिन यह एक बहुत अच्छी यात्रा रही।’

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता

बीबीएल और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से इस बारे में सवाल किया गया कि आरोन फिंच की जगह किसे कप्तान बनाया जा सकता है तो उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल का नाम सुझाया।

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार के कप्तान पद के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं और वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के कप्तान भी रह चुके हैं। रिकी पोंटिंग ने पत्रकारों से कहा,’उन्होंने स्पष्ट रूप से आईपीएल और बीबीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है यह शायद तार्किक है।’

टी20 के कप्तान के तौर पर मैक्सवेल हो सकते हैं पहली पसंद

रिकी पोंटिंग ने अपनी बातचीत में आगे कहा,”मैं पैट कमिंस को शॉर्ट फॉर्मेट की कप्तानी लेना चाहते हुए नहीं देख सकता। मैं थोड़ा हैरान था कि उनको एकदिवसीय प्रारूप की कप्तानी मिली, क्योंकि वह अपना वर्कलोड मैनेज करने के लिए अक्सर वनडे क्रिकेट से आराम लेते हैं।

यही कारण है कि आप ग्लेन मैक्सवेल को देखें। मैंने देखा कि पिछले हफ्ते मिशेल मार्श ने अपना नाम हटा लिया था। उन्होंने कहा कि वह खेलना चाहते हैं और इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि मौजूदा समूह में शायद मैक्सी बेस्ट च्वॉइस होंगे।”

गौरतलब है कि गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई है। इस बार सेमीफाइनल में ग्रुप बी से भारत-पाकिस्तान और ग्रुप ऐसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही हैं। मेजबान आस्ट्रेलिया को खराब प्रदर्शन के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। उसके अलावा दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमें भी नीदरलैंड्स के हाथों हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी।

ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक T20 वर्ल्ड कप में जगह बना पाएंगे या नहीं, रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी