Placeholder canvas

IPL के पहले यूपी के बल्लेबाज ने मचाया तूफान, विजय हजारे ट्राॅफी में 182 के स्ट्राइक से जड़े 73 रन

विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आई पी एल 2023 से पहले अब जब रिलीज किए गए खिलाड़ियों और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। तो अधिकतर खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश में लगे हुए।

अगले माह आईपीएल की नीलामी होने वाली है ऐसे में इस नीलामी से पहले सभी खिलाड़ी अपने आप को साबित करना चाहते हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के 1 बल्लेबाज ने मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने की ठानी है। वह कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) पिछले आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) के लिए मैदान पर दिखाई दिए थे। अब वे घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में दिखा रहे हैं बल्ले का जलवा

उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में छह मुकाबले खेलकर 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। बीते शनिवार को खेले गए एक मुकाबले में उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 40 गेंदों पर 73 रनों की आतिशी पारी खेली है।

इस पारी के दौरान उनके बल्ले से छह चौके और शानदार छह छक्के भी निकले। इस पारी के दौरान उनका एवरेज 182 से भी अधिक कर रहा।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन, क्या आईपीएल 2023 में मिलेगा डेब्यू का मौका?

रिंकू सिंह ने चंडीगढ़ के खिलाफ की दमदार बल्लेबाजी

चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने टीम के लिए 48 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 73 रन बनाए। हालांकि इस मुकाबले में 309 रन बनाने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश की टीम हार गई। चंडीगढ़ की टीम ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

 ऐसा रहा है अब तक रिंकू सिंह का प्रदर्शन

रिंकू सिंह के बल्ले से गुजरात के खिलाफ नाबाद 68 रन निकले थे, हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 20 रन बनाए थे, त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की रोचक पारी खेली थी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 79 रन की पारी खेली थी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले रिंकू कुमार का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। अगर बात करें उनकी पिछली आईपीएल सीजन में किए गए प्रदर्शन की तो उन्होंने पिछले सत्र में सात मुकाबले खेल कर 34.80 की औसत के साथ 174 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम