Placeholder canvas

बिजली की तेजी से भी ज्यादा फुर्तीले हाथ, ऋषभ पंत ने पलक झपकते ही किया स्टंप आउट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 21 नवंबर को खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। आज के मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और निर्धारित 20 ओवर के मैच में 184 रन बनाए। ऐसे में अब न्यूजीलैंड की टीम को जीत हासिल करने के लिए 185 रन बनाने हैं।

बिजली की तेजी से भी ज्यादा फुर्तीले हाथ

1 123

मैच के दौरान जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसी दौरान गेंदबाजी कर रहे अक्षर पटेल ने अंदर आती हुई गेंदबाजी डाली। शॅाट मारने के चक्कर में क्रीज के आगे बढ़े चैपमेन इस गेंद को खेलने से पूरी तरह से चूक गए और गेंद उन्हें छकाती हुई विकेट के पीछे मौजूद ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। ऋषभ पंत ने बिना किसी देरी के गिल्लियां उड़ा दी और इस तरह मार्क चैपमैन के रूप में टीम इंडिया को एक अहम विकेट दिला दिया।

ऋषभ पंत ने जिस तरह से बिजली की तेजी से अपने फुर्तीले हाथ से बिना समय गंवाए गिल्लियां उड़ाई। उससे अब यह देखा जा रहा है कि आने वाले समय में वे टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

भारत ने दिया न्यूजीलैंड को 185 का लक्ष्य

1 119

आज के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। तीन टी20 मैचों की सीरीज में यह तीसरी बार लगातार है, जब कप्तान रोहित शर्मा ने टॅास जीता है। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की शुरूआत काफी बेहतरीन रही।

दोनों ओपनर ईशान और रोहित ने कुछ बढ़िया शॉट्स लगाए। पॉवरप्ले में भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान में 69 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। भारत का पहला विकेट 69 रन में ईशान के रूप में गिरा।

1 122

उसी ओवर में कप्तान मिशेल सेंटनर ने सूर्यकुमार का विकेट लेकर कीवी टीम की वापसी करवाई। दूसरी तरफ रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 31 बॉल में 56 रन बनाए। ईश सोढ़ी ने उनका विकेट लिया। वैंकटेश और श्रेयस ने काफी हद तक पारी को संभाला। आखिरी के ओवर में दीपक चाहर के 19 रन की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 184 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जर्सी पर टेप लगाकर क्यों खेल रहे थे ऋषभ पंत, सच आया सामने 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (w), वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (डब्ल्यू), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट