Placeholder canvas

IND vs SL : 6,6,4,4… ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट में खेली तूफानी पारी, एक ही ओवर में बना डाले 22 रन

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली स्थित IS Bindra क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने 357/6 का स्कोर बनाया।

पहले दिन भारत की तरफ से Rishabh Pant ने सर्वाधिक 96 रनों की तूफानी पारी खेली, हालांकि Rishabh Pant 4 रन से शतक पूरा करने चूक गए। मगर टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करके उन्होंने क्रिकेट जगत के तमाम फैंस का दिल जीत लिया। जो उनकी बल्लेबाजी की मुरीद हैं।

एक ओवर में कूट डाले 22 रन 

विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने पहले टेस्ट के पहले दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज लसिथ एंबुलदेनिया (lasith embuldeniya) को निशाने पर लेते हुए उनके एक ओवर में कुल 22 रन कूट डाले।

Rishabh pant ने इस गेंदबाज की पहली गेंद से करारे शॉट लगाने शुरू कर। ऋषभ पंत ने लसिथ एंबुलदेनिया के ओवर में लगातार दो करारे सिक्स लगाए और उसके बाद दो गेंदों पर दो शानदार चौके जड़ दिए। ऋषभ पंत ने लसिथ एंबुलदेनिया के ओवर में 6, 6, 4, 2, 4 रन बटोरे।

शतक से चूके Rishabh pant

rishabh vs sl test

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ने से मात्र 4 रन दूर रह गए। उन्होंने लकमल की गेंद पर अपना विकेट गंवाने से पहले 97 गेंदों पर 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, वह अपना शतक पूरा करने से 4 रन पीछे रह गए। अपनी इस तेज तर्रार पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 शानदार चौके लगाए।

Team India, Sri Lanka पर रही है हावी

Team Indiaटीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं। इस दौरान उसके 6 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौटे। भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट पिछले लंबे समय से खेली जा रही है।

इन दोनों टीमों के बीच भारत में पहला टेस्ट मुकाबला साल 1982 में खेला गया है था। इन 20 मैचों में टीम इंडिया ने 11 मैच जीते हैं, जबकि 9 मुकाबले ड्रा हुए हैं।ऐसे में श्रीलंका की टीम को भारत की सर जमी पर अपनी पहली टेस्ट जीत का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: पहले दिन का खेल खत्म, ऋषभ पंत ने खेली शानदार पारी; टीम इंडिया का स्कोर 357/6