Placeholder canvas

भारत – अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत को मिली खुशखबरी, मिली ये खास जिम्मेदारी

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए पहुंच गई है इस सीरीज के बाद इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलनी है हालांकि वनडे सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। खास बात यह है कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत के विकेटकीपर को बड़ी खुशखबरी मिली है।

rishabh tr

दरअसल, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले 2 सालों से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जिताने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इसके बाद से वह टीम इंडिया के नियमित सदस्य बन गए हैं।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए नियमित तौर पर विकेटकीपर के रूप में चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे। और मध्यक्रम में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से भारत को दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जिताने में मदद करेंगे।इससे पहले उन्हें उत्तराखंड की सरकार ने एक ख़ास सम्मान से नवाजा है।

ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings: साल 2021 का आखिरी टेस्ट रैंकिंग हुआ जारी, विराट कोहली को नुकसान; जानिए कौन बना नंबर-1 बल्लेबाज

उत्तराखंड सरकार ने बनाया ब्रांड एम्बेस्डर 

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उसे टेस्ट सीरीज में 21 से पटखनी देने में ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी अहम था। ऋषभ पंत की इस शानदार परफॉर्मेंस को शायद ही कोई भूल पाए। ऋषभ पंत के क्रिकेट के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उन्हें अपने राज्य का ब्रांड अंबेडसर बनाने का फैसला किया है।

ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले हैं। इस बात की जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है।”

उत्तराखंड के मूल निवासी है ऋषभ पंत

rishabh pant 123

गौरतलब है कि ऋषभ पंत डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलते हैं। जबकि वह उत्तराखंड के रुड़की शहर के रहने वाले हैं।

क्रिकेट का ककहरा दिल्ली में सीखने के कारण उन्होंने दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया। ऋषभ पंत एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद नियमित विकेटकीपर की भूमिका में नजर आते हैं। उन्होंने अब तक 25 टेस्ट मैच खेलकर 42 इनिंग में तीन सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी की बदौलत 1549 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका में हैं