Placeholder canvas

Rishabh Pant : ऋषभ पंत थोड़े ओवरवेट हैं, उन्हें उस पर ध्यान देना चाहिये-शोएब अख्तर

Rishabh Pant : टीम इंडिया के पिछले इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने यहां खेले गये मुकाबलों में वो कर दिखाया जो शायद हर विकेटकीपर-बल्लेबाज का सपना होता है। इस दौरान उन्होंने कई नये रिकॉर्ड बनाये तो कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े भी।

इंग्लैंड के खिलाफ आखरी और निर्णायक वनडे मैच में टीम इंडिया को मिली शानदार जीत के पीछे भी ऋषभ पंत की अहम भूमिका रही थी, या यूं कह लें कि उन्हीं की 125 रनों की बड़ी पारी के दम पर टीम इंडिया ने वो मौच और सीरीज अपने नाम किये थे। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी और निर्णायक वनडे मैच में टीम इंडिया का पहले चार विकेट जल्दी गिर गये थे, जिसके बाद मुकाबला टीम इंडिया के हाथ से निकलता दिख रहा था। हालांकि, तभी क्रीज सपर आकर ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया।

Rishabh Pant

Rishabh Pant : ऋषभ थोड़े ओवरवेट

इंग्लैंड दौरे के बाद से ही हर कोई ऋषभ पंत का दीवाना हो गया है। हर तरफ सिर्फ उन्हां के चर्चे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ऋषभ पंत को ले एक बयान दिया है। शोएब अख्तर ने कहा कि पंत बहुत मारते हैं और उनमें कॉन्फिडेंस भी भरपूर है। इसके साथ ही अख्तर ने कहा कि ऋषभ थोड़े ओवरवेट हैं, जिस पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा कि ऋषभ पंत के पास हुनर है और वे कभी भी रनों की गति तेज कर सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ उनका लक्ष्य भेदना काबिल-ए-तारीफ था। अख्तर ने आगे कहा कि पंत अगर इसी तरह प्रदर्शन करते रहे, तो वे आगे जाकर काफी नाम कमायेंगे। साथ ही शोएब अख्तर ने हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पांड्या ने अब संतुलन बनाना सीख लिया है।