Placeholder canvas

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने शतक जड़ते ही लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा है। रोहित के बल्ले से तकरीबन 17 महीने बाद टेस्ट फॉरमैट की क्रिकेट में शतक आया है। उनके नाम पर अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 9 शतक हो चुके हैं। इसी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा कारनामा किया है।

रोहित का कारनामा यह है कि उन्होंने कप्तान रहते हुए भारत के लिए वनडे t20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में भी शतक जड़ दिया है। रोहित ने अपना पिछला टेस्ट शतक साल 2021 में इंग्लैंड के विरुद्ध ‘द ओवल’ में लगाया था। उस मुकाबले में रोहित के बल्ले से 127 रनों की बेहतरीन पारी आई थी।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: शतक के करीब पहुंचे रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा फ्लाॅप, लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 151/3

इस मामले में क्रिस गेल और स्टीव स्मिथ से निकल गए आगे

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में शतक लगाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के सनत जयसूर्या (Sanat Jayasuriya), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle)को पछाड़ दिया है।

रोहित के बल्ले से निकला या शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर का उनका कुल 43 वा शतक है। जबकि सनत जयसूर्या, क्रिस गेल और स्टीव स्मिथ के बल्ले से 42 इंटरनेशनल सेंचुरी निकली है।

ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

रोहित शर्मा का टेस्ट में बतौर कप्तान के रुप में पहला शतक था। इसी के साथ वे कप्तान के रूप में तीनों फॉर्मेंट में शतक और एक दोहरा शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बन चुके हैं।

जानिए इन खिलाड़ियों के नाम पर दर्ज हैं कितने रन

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या ने 586 इंटरनेशनल मैच खेलकर 34.14 की औसत के साथ 21032 रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने 483 इंटरनेशनल मुकाबले खेल कर 19593 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने अब तक 294 इंटरनेशनल मैच खेलकर 50 से अधिक की औसत के साथ 14572 रन बनाए हैं।

दूसरी तरफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 435 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 43 से अधिक की औसत के साथ 16880 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने क्रिकेट कैरियर का कुल 46 वां मुकाबला खेल रहे हैं। जहां पर वह पहली पारी में शतक लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : रोहित शर्मा ने बल्ले से मचाया कहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोक दिया तूफानी शतक, 2 छक्के भी उड़ाए