Placeholder canvas

IND vs NZ: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है प्लेइंग 11

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में कुछ ही देर में शुरू होने वाले दूसरे वनडे में भारतीय टीम से भिड़ने पर न्यूजीलैंड पर दबाव होगा। ब्लैक कैप्स ने पहले वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी 12 रनों से मैच गंवा बैठे। यह माइकल ब्रेसवेल की प्रतिभा थी, जिसने उन्हें जीत के इतने करीब पहुंचा दिया था।

दूसरे ओडीआई में, न्यूजीलैंड बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य रखेगी, खासकर बल्लेबाजी इकाई से। मेहमान टीम ने 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय छह विकेट पर 131 रन बना लिये थे। टीम दूसरे वनडे में अपनी गलती नहीं दोहराना चाहेगी। बात करें प्लेइंग 11 की तो कीवी टीम शायद ही अपनी टीम में कोई बदलाव करे।

रोहित शर्मा की नज़र सीरीज जीतने पर

दूसरी ओर, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरा वनडे जीत कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर नजर रखे हुए हैं। पहले वनडे में टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था, खास कर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने। गिल ने अपना दोहरा शतक जड़ा था, जिसकी बदौलत टीम इंडिया साढ़े तीन सौ रनों का दमदार स्कोर खड़ा कर पायी।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शाॅ का बल्ला खामोश, सरफराज खान भी रहे नाकाम, टीम के लिए अकेले लड़े अंजिक्य रहाणे, फिर भी न मिली जीत

भारत को भी अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रोहित शर्मा भी शायद बिना किसी बदलाव के ही आज के मैच में उतर सकते हैं। हालांकि, वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को दी जा सकती है, क्योंकि एक मात्र उनका प्रदर्शन ही पहले वनडे मे निराशानजक रहा था। ऐसे में संभावना है कि वाशिंगटन सुंदर को आज के मैच की प्लेइंग 11 में जगह ना मिले। उनके अलावा किसी औऱ बदलाव की संभावना कम है।

वहीं, विराट कोहली से आज फैंस को काफी उम्मीदें हो सकती हैं। कोहली ने श्रीलंका के किलाफ वनडे सीरीज में दो शतक जड़े थे। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वैसा जलवा उन्होंने पहले वनडे में नहीं दिखाया था।

दूसरे वनडे के लिये भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर-बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शाहबाज़ अहमद / वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: पहले वनडे में भारतीय टीम से हुई बड़ी चूक, लगा भारी जुर्माना, रोहित शर्मा ने स्वीकार की गलती