Placeholder canvas

IND vs PAK: रोहित शर्मा का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को नहीं दिया प्लेइंग 11 में मौका

भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलने को तैयार हैं। भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं। इन सबके बीच भारतीय टीम के एक फैसले ने सभी को चौकाया है। वह है भारत के मुख्य खिलाड़ी ऋषभ पंत का टीम में न होना। भारतीय प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं दी गई हैं। काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर इस निर्णय पर सवाल भी उठाए हैं।

ऋषभ जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका न देना समझ से परे

जबसे महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कहा हैं। ऋषभ पंत विकेटकीपिंग में भारत की पहली पसंद रहें है। अब अचानक इतने बड़े मैच में उनको टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला समझ नहीं आ रहा हैं।

पंत के बदले इसी साल टीम में कमबैक करने वाले दिनेश कार्तिक को जगह मिल हैं। शायद दिनेश के हालिया फिनिशिंग एबिलिटी और उनके अनुभव को देख कर ऐसा किया गया है। फिर भी ऋषभ जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर करना समझ से परे हैं। अब देखना होगा कि दिनेश कार्तिक इस निर्णय को सही साबित कर पाते है या नहीं।

Rohit Sharma ने कहा कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच में से एक को चुनना काफी कठिन निर्णय रहा

टॉस के वक्त Rohit Sharma ने कहा- “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि टॉस इतना महत्वपूर्ण है, हम यहां सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं। हमने यहां आईपीएल में बहुत खेला हैं। उम्मीद है कि पिच अच्छी होगी। दिनेश और ऋषभ के बीच हमें एक कठिन निर्णय लेना पड़ा। ऋषभ पंत नहीं खेल रहे।

उनके बदले कार्तिक को मौका दिया गया है। आवेश खान तीसरे सीमर हैं। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण खेल है, लेकिन क्रिकेटर के रूप में हम विपक्ष के बारे में नहीं सोचना चाहते, हम जो भी गलतियां कर रहे हैं, उन्हें सुधारना चाहते हैं।”

यहां देखें दोनों टीम (IND vs PAK Asia Cup 2022) की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता टाॅस, ऋषभ पंत को नहीं मिला मौका, जानें प्लेइंग 11