Placeholder canvas

IND vs NZ : आखिरी ओवर में मिली जीत पर कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, इन्हें दिया पूरा श्रेय

IND vs NZ : रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर टीम इंडिया ने कमाल किया है। मेजबान टीम ने तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले ही मुकाबले में कीवी टीम को 12 रनों से परास्त किया। न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने  बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था।

पहले वनडे में जीत दर्ज करने के बाद भारत के कप्तान ने की इन खिलाड़ियों की जमकर सराहना

न्यूजीलैंड को पहले वनडे मुकाबले में हराने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा, “ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से वह (माइकल ब्रेसवेल) बल्लेबाजी कर रहा था और जिस तरह से गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आया। वह क्लीन बॉल स्ट्राइकिंग थी।

हम जानते थे कि अगर हम अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो हम तब तक ठीक रहेंगे जब तक कि हम वास्तव में गेम से फिसले नहीं। दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ।”

शुभमन गिल की जमकर तारीफ

वहीं दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल की जमकर तारीफ करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “शुभमन गिल को बल्लेबाजी गिल को बल्लेबाजी करते हुए देखना एक शानदार अनुभव था। उन्होंने क्लीन स्ट्राइक किया और कोई हवाई शॉट नहीं खेला। वह शानदार लय में फ्री-फ्लोइंग बल्लेबाजी कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें :श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, रोहित शर्मा का बन गया नया ओपनर साथी

ऐसा रहा है रोहित का पहले वनडे में प्रदर्शन

पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 38 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर ‌89.47 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 34 रन बनाए। भारतीय कप्तान को टिकनर ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट करवाया। रोहित शर्मा के साथी ओपनर खिलाड़ी शुभ्मन गिल ने इस मुकाबले में शानदार दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने 149 गेंदों पर 19 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 208 रनों की शानदार पारी खेली।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त ले चुकी है। भारत के लिए मुकाबले में शुभ्मन गिल ने डबल सेंचुरी भी लगाई है। उन्होंने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में भी 116 रनों की शानदार पारी खेली थी।

अब उनके दोहरे शतक की बदौलत भारतीय टीम पहले वनडे मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। सीरीज के दो मुकाबले अभी भी खेले जाने शेष हैं।

ये भी पढ़ें : पृथ्वी शॉ की टीम को मिली शानदार जीत, दोहरे शतक से चूके अजिंक्या रहाणे, राजस्थान रॉयल्स का धुरंधर भी चमका