Placeholder canvas

रोहित शर्मा ने अश्विन को मौका देकर विराट कोहली की इस गलती पर से उठा दिया पर्दा!

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया को मिली इस मुकाबले में जीत के बाद टीम के नेतृत्व की सराहना चारों तरफ हो रही है। हो भी क्यों ना? रोहित शर्मा ने काम ही कुछ ऐसा किया है रोहित शर्मा ने आर अश्विन को इस मुकाबले में मौका देख कर टीम इंडिया की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

इस मुकाबले में अश्विन काफी किफायती साबित हुए उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। हालांकि उसके पहले विराट कोहली की अगुवाई में टी-20 फॉर्मेट में आर अश्विन को कम ही मिलते आए हैं।

टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 साल के लंबे अंतराल के बाद T20 फॉर्मेट के लिए टीम में वापसी वर्ल्ड कप के दौरान की है। आर. अश्विन को वर्ल्ड कप के मुकाबलों में मौका दिया गया पर उन पर भरोसा नहीं जताया गया मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ के लिए जारी घरेलू ट्वेंटी-20 सीरीज में रोहित शर्मा ने आर अश्विन को मौका देकर उन पर भरोसा भी कायम किया है। अश्विन भी रोहित शर्मा के भरोसे पर खरे उतरे उन्होंने इस मुकाबले में शानदार दो विकेट चटकाए।

अश्विन के 1 ओवर 2 कीवी लौट गये पवेलियन

ashwin vs 1 t 20 nz

न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान एक समय ऐसा आया जब लगने लगा था कि न्यूजीलैंड की टीम 180 रनों के आंकड़े को आसानी से पार कर जायेगी। तभी आर अश्विन ने एक ही ओवर में दो कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा कर उनकी इस मंशा पर पानी फेर दिया।

अश्विन आलोचकों को दिया अपने प्रदर्शन से जवाब

ashwin about kohli 1
4 साल से भी ज्यादा समय के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले आर अश्विन मौजूदा समय में केवल टेस्ट टीम के ही नियमित सदस्य थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके साथ फिलहाल न्याय नहीं हो रहा था। मगर आर अश्विन ने शानदार कमबैक करते हुए अब तक चार मुकाबले खेलकर 9 विकेट चटका चुके हैं।

ये भी पढे़- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में आर अश्निन ने किया कमाल, एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट