Placeholder canvas

IND vs BAN: पहले वनडे में समझ से परे रहा कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला, मैच विनर प्लेयर को नहीं दिया मौका

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेजबानी के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था।

टीम इंडिया के लचर बल्लेबाजी देख कर फैंस को निराशा हाथ लगी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी की दुर्दशा के पीछे रोहित शर्मा के 1 खराब फैसले को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

समझ से परे रहा रोहित शर्मा का ये फैसला

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे। अगर बात विराट कोहली की करें या फिर शिखर धवन के साथ कप्तान रोहित शर्मा की। इन तीनों क्रिकेटरों ने लंबे अरसे से भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में कोई शतक नहीं बनाया है। यह तीनों बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में बुरी तरह फ्लॉप हुई है जिसके कारण टीम 200 रनों के आंकड़े को नहीं छू पाई है।

कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में इन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन रोहित शर्मा स्क्वायड में शामिल ईशान किशन को पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करते तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो सकती थी।

ये भी पढ़ें- मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में शामिल हुए चेतन शर्मा, वर्ल्ड कप की हार के बाद BCCI ने किया था बर्खास्त

दरअसल ईशान किशन के पास न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी के दम पर बड़ी पारियां खेलने की क्षमता मौजूद है, बल्कि तेजी से रन बनाने की भी गजब की कला है। इसके अलावा उनका हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा है।

ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए शिखर धवन से ज्यादा बेहतर बल्लेबाज साबित हो सकते थे, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा द्वारा उनके मौका नहीं दिया जाना समझ से परे फैसला नजर आ रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी बेहतरीन पारी

ईशान किशन साल 2022 में गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। ईशान किशन ने रांची में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में 94 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

वन डे के अलावा इशान किशन टी-20 में भी शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उनकी मौजूदा प्रदर्शन को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्क्वायड में देखे जा सकते हैं। भारतीय टीम में व तीसरे ओपनर बल्लेबाज के तौर पर विकल्प बन सकते हैं।

अगर टूर्नामेंट के दौरान ओपनर बल्लेबाजों को कुछ दिक्कत आती है तो इशान किशन टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं और मौका पड़ने पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह ले सकता है ये स्टार प्लेयर, बल्ले से सूर्यकुमार यादव की तरह मचाता धमाल