Placeholder canvas

चौके-छक्कों के उस्ताद हैं Rohit Sharma, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 साल से दर्ज है ये धांसू रिकाॅर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सफल समापन बीते महीने हो चुका है। इसके बाद अब 9 जून से 5 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज का आयोजन भारत की सरजमीं पर होने जा रहा है। इसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आपस में दो-दो हाथ करती दिखाई देंगी।

लेकिन इस दौरान टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा नहीं बल्कि केएल राहुल के हाथों में होगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस घरेलू सीरीज के लिए हिटमैन और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है। Rohit Sharma इस सीरीज के दौरान टीम में शामिल नहीं है फिर भी उनकी एक ऐसा रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं जो काफी सालों पर उन्हीं के नाम पर है। इस बारे में उनके फैंस भी रोमांचित होंगे।

T20 कैरियर की अपनी पहली शतकीय पारी के दौरान किया था ऐसा कारनामा

Rohit Sharma

Rohit Sharma अपने लंबे लंबे छक्कों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान कई बड़ी पारियां खेली हैं। इसी क्रम में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक इनिंग 2015 के जून माह में खेली थी।

ये टी 20 मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था। जिसमें उन्होंने छाछ 8 गेंदों पर 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दौरान 12 चौके और 5 छक्के उड़ाए थे। इस पारी की खास बात यह थी कि ये Rohit Sharma के T20 करियर की पहली शतकीय पारी थी।

Rohit Sharma की गैरमौजूदगी में कौन खिलाड़ी तोड़ेगा उनका यह रिकॉर्ड? देखना होगा दिलचस्प

आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाने के बाद Rohit Sharma टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 इंटरनेशनल में एक इनिंग में सबसे अधिक चौके और छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।

इस मुकाबले में उन्होंने बाउंड्री के बलबूते 78 रन बनाए थे। जिसमें 48 रन चौकी से और 30 रन छक्के से आए थे और यह रिकॉर्ड तकरीबन 7 साल से बरकरार है। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर रहेंगी कि क्या दोनों टीमों में से कोई खिलाड़ी खिलाड़ी रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड तोड़ सकेगा या नहीं?

भारत का यह खिलाड़ी है नंबर 2, साउथ अफ्रीका की क्लासेस नंबर 3

Suresh Raina

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक इनिंग में चौकों और छक्कों को मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के खिलाड़ी सुरेश रैना का नाम दूसरे नंबर पर आता है।

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 2 मई 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 60 गेंदों पर 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और पांच छक्के निकले थे। ऐसे में चौकों और छक्कों को मिलाकर सुरेश रैना के बल्ले से कुल 66 रन बने थे।

इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन (Henrik Classen) नंबर 3 पर आते हैं जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 2018 में 30 गेंदों पर 69 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 3 चौके और 7 छक्के लगाकर कुल 54 रन बाउंड्री से बनाए थे।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, कोहली-रोहित को बाहर कर इन्हें बनाया कप्तान, देखें लिस्ट