Placeholder canvas

IND vs SA: 49 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद छलका Rohit Sharma का दर्द, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को 49 रनों से हरा दिया। भले ही Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया आखिरी टी20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार गई, लेकिन सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम रहा।

मैच के बाद पोस्ट प्रजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने स्वीकारा टीम इंडिया के गेंदबाजी में अभी काफी सुधार बाकी है। इसके साथ ही हमें विभिन्न विकल्पों पर गौर करना होगा।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की तरफ क्विंटन डि कॉक ने धमाकेदार पारी खेली। डि कॉक ने 43 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाज का प्रदर्शन किया। वो राइली रूसो का रहा, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 48 गेंद में 208 के स्ट्राइक रेट से अपना शतक पूरा किया।

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का आया बड़ा बयान

मैच के बाद भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने कहा, ”एक टीम के रूप में हमने शुरुआत में ही कहा था कि रिजल्ट कुछ भी हो लेकिन हमेशा सुधार की गुंजाइश बनी रहती है। भले ही खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करें, हम बेहतर होते रहना चाहते हैं। चिंता का विषय है, हमें अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा कि पावरप्ले, बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में हमें और क्या विकल्प मिल सकते हैं। हम दो विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ खेल रहे थे। हमें बेठकर सोचा होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं।’

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर बोले कप्तान

अपनी बात को जारी रखते हुए कप्तान Rohit Sharma ने विश्व कप की तैयारी को लेकर कहा कि “हम उस दिशा में काम कर रहे हैं, लोगों को बहुत स्पष्टता की जरूरत है। बहुत क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, इसलिए हम वहां जल्दी जा रहे हैं।

हम पर्थ की उछाल वाली पिचों पर खेलना चाहते हैं। हम देखना चाहते हैं कि हम वहां क्या कर सकते हैं। टीम के केवल 7,8 सदस्य ऑस्ट्रेलिया गए हैं, इसलिए हमने कुछ अभ्यास खेलों का आयोजन किया है।

हमें यह समझने की जरूरत है कि हम कौन सा संयोजन खेल सकते हैं। बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, इसलिए हमें ऐसा गेंदबाज ढूंढने की जरूरत है, जिसे ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी का अनुभव हो। निश्चित नहीं है कि वह गेंदबाज कौन होगा। हम ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद देखेंगे, हम वहां इसका पता लगाएंगे।”