Placeholder canvas

IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली शानदार जीत के बाद भारत के कप्तान Rohit Sharma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

एशिया कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त किया है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया पहले उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और फिर उन्होंने नाबाद 33 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को रोमांचक जीत दिलाई है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हार्दिक पांड्या की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

मैच जीतने के बाद Rohit Sharma ने की इनकी तारीफ

rohit fl

भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा ,”हम जानते थे कि मैच किसी भी स्थिति में जीत सकते हैं। हमें विश्वास था और जब आपके पास वह विश्वास है तो ये चीजें हो ही जाती हैं।

यह लक्ष्य थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैं इसे किसी सामान्य जीत की ही तरह लूंगा। तेज गेंदबाजों ने अलग-अलग परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल लिया है। जब से हार्दिक ने वापसी की है, वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह आसानी से 140+ की स्पीड से बॉलिंग कर सकते हैं।”

हार्दिक पांड्या ने अलग अंदाज में फिनिश किया मैच, रोहित बोले -कमाल की बल्लेबाजी

hardik pandya vs pak2हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए Rohit Sharma ने कहा,”उनकी बल्लेबाजी टैलेंट तो हम सभी जानते हैं और उन्होंने वापसी के बाद से अपने काम को शानदार अंदाज में किया भी। वह अब बहुत शांत हैं और इस बारे में अधिक आश्वस्त है कि वह क्या करना चाहते हैं।

वह वास्तव में तेज गेंदबाजी कर सकते हैं और आज उन्होंने छोटी गेंदों से कमाल ही कर दिया। बड़े मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए आप घबरा सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं दिखाया और मैच फिनिश कर दिया।”

आखिरी के 2 ओवरों में चाहिए थे 21 रन

hardik pandya vs pak1अंतिम दो ओवरों में टीम इंडिया को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। जबकि क्रीज पर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या मौजूद थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने पारी के 19 ओवर में हैरिस रऊफ के ओवर में मिलकर 14 रन कूटे।

ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में कुल 3 चौके लगाए। जिसके बाद टीम इंडिया की जीत लगभग सुनिश्चित हो गई थी। यहां से भारतीय टीम जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने आखिरी और में छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई और में छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच में बने 17 एतिहासिक रिकॉर्ड, भुवनेश्वर ने किया कमाल तो हार्दिक ने रचा इतिहास