Placeholder canvas

IND vs SA: अफ्रीका को हराने के बाद Rohit Sharma ने दी प्रतिक्रिया, कोच द्रविड़ नहीं इन्हें दिया जीत का श्रेय

IND vs SA 1st T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टीम T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम को 8 विकेट से कड़ी शिकस्त दी है।

मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारत के कप्तान Rohit Sharma ने कहा इस विकेट पर कठिन था। लेकिन मेहमान टीम के खिलाड़ियों को जल्दी पवेलियन भेजना फायदेमंद साबित हुआ। साउथ अफ्रीका को हराने के बाद Rohit Sharma ने इन दो खिलाड़ियों की खूब सराहना की है।

ऐसे मैचों से मिलता है सीखने को

20220928 203216

टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, ‘इस तरह के मैचों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। हमें पता था कि इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी और पूरे मैच में पिच में नमी बनी रही। धूप नहीं होने से शॉट लगाना मुश्किल हो रहा था और दोनों टीमें मैच में थी लेकिन हमने विकेट लिए थे जो मैच का निर्णायक मोड़ रहा।”

इन्हें दिया जीत का क्रेडिट

20220928 222138मेजबान टीम के कप्तान Rohit Sharma ने अपनी बातचीत में आगे अपनी टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर की खूब तारीफ की। Rohit Sharma में कहां इंदौर लड़कों ने हमें काफी फायदा पहुंचाया इस पिच पर हमें 107 रनों का लक्ष्य आसानी से नहीं हासिल होने वाला था।

हमने 2 विकेट खो दिए थे लेकिन आखिर में Rahul और सूर्यकुमार यादव के बीच हुई साझेदारी काफी अहम थी। इन दोनों की बेहतर बल्लेबाजी से हम जीत तक पहुंचे।

कप्तान ने बताया क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट

20220928 222207

साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 8 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma ने कहा कि “विकेट ट्रिकी था। इस तरह के गेम को खेलकर बहुत कुछ सीखते हैं। आप समझते हैं कि टीम को कठिन परिस्थितियों में क्या करने की जरूरत है। इस तरह का गेम खेलना अच्छा लगा।

हमें पता था कि पिच पर घास देखकर गेंदबाजों को कुछ मिलेगा, लेकिन हमें पूरे 20 ओवर तक मदद की उम्मीद नहीं थी। यह अभी भी नम था। दोनों टीमें मुकाबले में थीं और जिस टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया उसने मैच जीत लिया। हमने अच्छी शुरुआत की, कम समय में 5 विकेट हासिल किए और वह टर्निंग प्वाइंट था।”

मेहमान टीम के कप्तान ने बल्लेबाजों को बताया हार का दोषी

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए कहा, ‘एक ईकाई के रूप में हम बल्लेबाजी में नाकाम रहे हम हालात के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके, जबकि उनके बल्लेबाजों ने ऐसा कर दिखाया। हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन बल्लेबाज रन ही नहीं बना सके थे।”

ये भी पढ़ें- IND vs SA : 3 कारण, जिसके चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 में भारत को मिली रोमांचक जीत; आखिरी सबसे अहम