Placeholder canvas

IND vs SA : “मैं चाहता हूँ सूर्या सीधे 23 तारीख को खेले”, जीत के बाद रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

IND vs SA 2nd T20: टीम इंडिया के रोहित शर्मा की अगुवाई में मेजबान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की घरेलू सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इस मुकाबले में भारत के सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। स्वयं कप्तान रोहित शर्मा ने भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 43 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान इनकी आगे की रणनीति के बारे में भी बात की।

टीम के लिए हर खिलाड़ी दे रहा है योगदान

दक्षिण अफ्रीका से दूसरा T20 मुकाबला जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,“इस बल्लेबाजी दृष्टिकोण पर हम सभी एक साथ आए और कहा कि हम एक टीम के रूप में यही करना चाहते हैं। यह कई बार सामने नहीं आ सकता है, लेकिन हम ऐसे लगातार प्रदर्शन करना चाहते हैं। मैंने पिछले 8-10 महीनों में जो देखा है, वह यह है कि लोग अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं और टीम के लिए काम कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- IND vs SA : मिलर का शतक गया बेकार, भारत ने 16 रनों से जीता मुकाबला; सीरीज पर किया कब्ज़ा

इस खिलाड़ी को आराम देना चाहते हैं कप्तान रोहित

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी बातचीत में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी की सराहना करते हुए कहा,

“बहुत अधिक अनुभव के बिना उसने ऐसा किया। टीम एक निश्चित तरीके से खेलना और गेंदबाजी करना चाहती है और हम उन्हें वह आत्मविश्वास देना चाहते हैं। हां, हमने पिछले पांच या छह मैचों में डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है।

हम विपक्ष के साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं। डेथ पर गेंदबाजी करना और बल्लेबाजी करना बहुत कठिन है। यहीं से खेल का फैसला होता है। यह संबंधित नहीं है, लेकिन हमें खुद को चुनने और अपने कार्य को एक साथ लाने की जरूरत है। मैं अब सूर्या को आगे के मैच में नहीं खेलाना चाहता हूँ, मै चाहता हूँ अब वो सीधे 23 तारीख को खेले।”

गौरतलब है कि मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में शिकस्त दी है। ऐसे में भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। सीरीज का एक मुकाबला खेला जाना शेष है। तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज संपन्न होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे T20 में बने कुल 18 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो रोहित शर्मा ने किया कमाल