Placeholder canvas

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का आया बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरी मेहमान टीम ने 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के अंतिम मुकाबले को जीतने के बाद कहा कि टीम इंडिया को अभी भी कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है।

मगर टीम ने वनडे में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है। मैनचेस्टर वनडे मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों का सामना करके 16 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 125 रनों की नाबाद पारी खेली।

उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं, पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

जीत से खुश है मगर सुधार करने पर दिया जोर

Rohit Sharma

भारत में इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को T20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी और अब वनडे में भी 2-1 से हराया है।

वनडे सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,” नतीजे से काफी खुश हूं। हम बतौर टीम सफेद गेंद के क्रिकेट में कुछ हासिल करना चाहते थे और हमने किया। आगे बढ़ते हुए हमें कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है लेकिन प्रयासों से खुश हूं। हम पिछली बार यहां हार गए थे। यहां जीतना आसान नहीं है लेकिन हमने जिस तरह से सफेद गेंद का चरण खेला, वह शानदार है।”

ऋषभ, हार्दिक की तारीफ की

IND vs ENGरोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा,’ मध्य के ओवरों में इन बल्लेबाजों ने ज्यादा लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की थी। हमें ऋषभ और हार्दिक से यह देखने को मिली, दोनों शानदार खेले। कहीं भी नहीं लगा कि वे घबरा रहे थे। उन्होंने शानदार शॉट खेले।’

यजुवेंद्र चहल को कप्तान रोहित शर्मा ने बताया अनुभवी खिलाड़ी

chahal attackभारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यजुवेंद्र चहल को लेकर बात करते हुए कहा,“वह टीम का काफी अहम सदस्य है, उसे इतना अनुभव है और वह सभी प्रारूपों में गेंदबाजी कर रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह पिछले टी20 विश्व कप में नहीं खेला था। लेकिन उसने जिस तरह वापसी की, उससे खुश हूं।’

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को सबसे पहले खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। जबकि टीम इंडिया ने T20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी। और अब भारत में मेजबान टीम को वनडे सीरीज में भी 2-1 से मात दी है। वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज जबकि सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd ODI: ऋषभ पंत ने धमाकेदार शतक के दम पर ऐसे पलटा मैच और इंग्लैंड के जबड़े से छीन लिया जीत