Placeholder canvas

IND vs BAN: दूसरे वनडे में मिली हार नहीं पचा पा रहे कप्तान रोहित शर्मा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में से दो मैच गंवा दिए हैं तथा बांग्लादेश टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है।

बुधवार को मीरपुर में खेले गए इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 5 रनों से हार मिली। जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम की गेंदबाजी पर सवाल उठाया और कहा कि हमें गेंदबाजी पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अंगूठे की चोट के बारे में बताते हुए कहा कि, “जब कोई मैच हारते हैं तब नकारात्मक और सकारात्मक दोनों प्रकार के पहलू होते हैं। 69 रन पर 6 विकेट गिर जाने के बाद उन्हें 270 रन से अधिक के टारगेट तक पहुंचने की अनुमति देना बेहद ही गलत था। हालांकि इस दौरान हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जैसा कि हमने शुरुआत में किया था।”

रोहित शर्मा ने बताया मिडिल और डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हुए हुआ काफी नुकसान 

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे बताया कि मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हुए हमें काफी ज्यादा नुकसान हुआ। पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था। हम मिडल ऑर्डर और डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए। जिस पर हमें अब ध्यान देने की आवश्यकता है हालांकि बांग्लादेश जीत का क्रेडिट मेहदी हसन और महमुदुल्लाह को भी जाता है जिन्होंने शानदार पार्टनरशिप की।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी, पृथ्वी शाॅ भी बल्ले से बरपाएंगे कहर, अजिंक्य रहाणे को मिली अहम टीम की कप्तानी

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि वनडे क्रिकेट में जब कोई बड़ी साझेदारी होती है तब आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि यह मैच जीतने वाली साझेदारी में परिवर्तित हो जाएगी और बांग्लादेश के खिलाड़ी ने यही किया।

जब आपको 70 रनों की पार्टनरशिप मिलती है तब आप उस मैच को जिताने के लिए बड़ी साझेदारी में परिवर्तित करने की कोशिश करते हैं। अर्थात मैदान पर हिम्मत दिखाने की आवश्यकता रहती है। क्योंकि नए बल्लेबाज के लिए यह काम आसान नहीं रहता है।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN : रोहित शर्मा की शानदार पारी पर भारी पड़ गया वो 1 ओवर, दे गया न भूलने वाला जख्म