Placeholder canvas

IND vs WI: वेस्‍टइंडीज को 3-0 से धूल चटाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला गया।

सीरीज के पहले 2 मुकाबले अपने नाम करने वाली टीम इंडिया ने तीसरा मुकाबला जीते ही विंडीज का 3-0 से सफाया कर दिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने टी-20 सीरीज में किए गए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव की बात करते हुए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप पर फोकस करने की बात कही।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा टीम का मध्यक्रम है काफी नया

Team Indiaभारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा जो टीम लक्ष्य का पीछा करती थी, उसके अधिकतर सदस्य यहां नहीं है। हम पहले बैटिंग करना चाहते थे और चेज भी करना चाहते थे। वो इसलिए क्योंकि हमारा मध्यक्रम काफी नया है। सीरीज जीतने के बाद खुश हैं। जैसा चाहते थे वैसा ही मिला।

रोहित (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि एक टीम के रूप में हम बहुत छोटे हैं। हम अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं मगर बहुत सारे खिलाड़ी टीम में नहीं है।

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि वनडे फॉर्मेट में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित था और टी-20 में भी। हर्षल पटेल नए हैं और आवेश खान ने डेब्यू किया है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अंदर बाहर होते रहते हैं इसलिए टीम के लिए चुनौती थी कि उन्हें खेलने का मौका दें और देखें कि वे कैसा रिएक्शन देते हैं। रोहित ने आगे कहा कि हमारे दिमाग में विश्वकप है और हम खेल को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

तीसरे T20 मैच में टीम इंडिया ने विंडीज को दी है 17 रनों से मात

भुवनेश्वर कुमार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 184/5 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 65 रन का योगदान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम अपने 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

उल्लेखनीय है कि भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने विंडीज को 3-0 से मात दी थी और अब T20 सीरीज में भी भारतीय टीम ने विंडीज को 3-0 से हराया है।

ये भी पढ़ें- भारत ने T20 सीरीज में किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, आखिरी मैच में टीम इंडिया 17 रन से जीती