Placeholder canvas

IND vs WI : हिटमैन Rohit Sharma ने रचा इतिहास, वीरेंद्र सहवाग का तोड़ा ये खास रिकाॅर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 60 रनों की लाजवाब पारी खेलने के साथ टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले Rohit Sharma ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 7238 रन बनाए थे। दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर वीरेंद्र सहवाग के खाते में 7240 वनडे रन दर्ज हैं। फिलहाल 60 रनों की पारी खेलने के साथ ही पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब ऐसे में Rohit Sharma से आगे ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं।

Rohit Sharma की रन बनाने की औसत भी है अव्वल दर्ज़े की 

Rohit Sharmaभारत के सीमित ओवरों के कप्तान Rohit Sharma ने साल 2011 से लेकर साल 2022 के बीच टीम इंडिया की तरफ से 144 मैचों में पारी की शुरुआत की है और इस दौरान उनके बल्ले से 57.46 की शानदार एवरेज से कुल 7298 रन निकले हैं।

वहीं, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 2001 से लेकर 2013 तक 204 वनडे मैचों में पारी की शुरुआत की है। इन मैचों में वीरेंद्र सहवाग ने 36.93 की औसत और 104.85 की स्ट्राइक रेट से कुल 7240 रन बनाए हैं।

सचिन पहले नंबर पर तो सौरव दूसरे नंबर पर हैं मौजूद

saurav and sachinसलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) पहले स्थान पर आते हैं। उन्होंने 1994 से लेकर 2012 तक भारत के लिए 344 वनडे मैचों में पारी की शुरुआत की है। इन मैचों में उन्होंने 15310 रन बनाए हैं।

सचिन के बाद नंबर आता है भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का। सौरव गांगुली ने 242 वनडे सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल कर 9146 रन बनाए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया वेस्टइंडीज सीरीज का पहला ओडीआई मैच भारत का 1000 वान वनडे मैच था।

दुनिया की किसी भी अन्य टीम ने अब तक 1000 वनडे नहीं खेलें हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। अब भारत सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 फरवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- इन 4 खिलाड़ियों का करियर संवार चुके हैं विराट कोहली, आज हैं टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स