Placeholder canvas

T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या करेंगे गेंदबाजी? रोहित शर्मा ने दिया ये अपडेट

T20 World Cup: भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पाड्ंया ने हाल के मैचों में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए। सबसे पहले उन्होंने आईपीएल 14 में गेंदबाजी नहीं की तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में भी गेंदबाजी नहीं किए। ऐसे में अब उनके फिटनेस को लेकर क्रिकेट फैंस का सवाल उठना लाजिमी है।

हार्दिक को लेकर रोहित शर्मा ने दिया अपडेट

1 75

 

इसी बीच भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बीते बुधवार को हार्दिक पांड्या को लेकर नया अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि हार्दिक ने नेट में गेंदबाजी नहीं शुरू की है लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द बॉलिंग शुरू करेंगे और वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबलों में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रोहित शर्मा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच के दौरान कहा कि हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी शुरू करने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने गेंदबाजी शुरू नहीं की है लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के दौरान किसी भी समय तैयार रहना चाहिए। रोहित ने कहा कि इस तरह के एक बड़े टूर्नामेंट में आप हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एक खिलाड़ी 100% फिट हो। उम्मीद है कि वह जल्द ही गेंदबाजी शुरू करेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय टीम को छठे गेंदबाज की तलाश पूरी करनी होगी। दरअसल हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। यही वजह है कि शार्दुल ठाकुर को 15 खिलाड़ियों की टीम में जगह दी गई है। उन्हें अक्षर पटेल की जगह ली है।

24 अक्टूबर को होगा महामुकाबला

images 32

गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच 2021 टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अब तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है।

बता दें, भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अबतक 5 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुकी हैं और पांचों बार टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को हार का स्वाद चखाया है। सिर्फ यही नहीं, 50 ओवर के विश्व कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दी है। ऐसे में विराट सेना जहां अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी। वहीं पाकिस्तान की नज़रें विश्व कप में जीत का सूखा खत्म करने पर रहेंगी।

images 2021 10 22T092732.831

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

स्टैंड बाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।