Placeholder canvas

IND vs AUS: रोहित शर्मा के इस एक गलती से जीता हुआ मैच हारी भारतीय टीम, आखिरी ODI में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से दी मात

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 21 रन से हरा कर तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 269 रन बनाए जवाब में भारत की टीम मात्र 248 रन पर आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने दिया योगदान, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने लिए तीन विकेट

पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम को उनके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने तेजी से पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने लगातार दो ओवर में भारत को दो सफलता दिलाई। उन्होंने ट्रेविस को आउट किया उसके बाद उन्होंने उसी के अगले ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीव स्मिथ को डक पर चलता किया।

जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजो ने छोटी छोटी साझेदारियां कर अपने स्कोर को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा पार किया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49 ओवर में 269 रन बनाए। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन तीन विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से दी मात, वनडे सीरीज के साथ नंबर-1 रैंकिंग भी गंवाई

रोहित शर्मा के इस फैसले से टीम को करना पड़ा हार का सामना

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने आई भारत की टीम ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। रोहित शर्मा 17 गेंद पर 30 रन बना कर आउट हुए। जिसके कुछ ही देर में गिल 37 रन बना कर आउट हुए। पर उसके बाद के एल राहुल और विराट कोहली के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े।

पर इस दौरान भारत का बैटिंग ऑर्डर समझ से परे था। शायद रोहित शर्मा का ये ही फैसला टीम के हार की कारण बना। अक्षर पटेल को हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार के ऊपर भेजा गया। इस अनिश्चित बैटिंग ऑर्डर का खामियाजा टीम ने भुगता कोई भी बल्लेबाज सेटल्ड नज़र नहीं आया।

वही सूर्यकुमार यादव एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट हुए। केवल विराट कोहली 54 ने कुछ लड़ाई लड़ी। हार्दिक ने भी 40 रन बनाए पर उनके अलावा सभी फ्लॉप रहे। जिसके चलते भारत की टीम 248 रन पर ऑल आउट हुई और उसको 21 रन से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कुलदीप-हार्दिक की दमदार गेंदबाजी के आगे पस्त हुई ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए टीम इंडिया को मिला 270