Placeholder canvas

6,6,6,6,6 …दिल्ली कैपिटल्स को मिला क्रिस गेल जैसा बड़ा बिग हिटर, छक्कों की बरसात कर मचा रहा तूफान

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही t20 सीरीज के एक मुकाबले में कैरीबियन टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

उन्होंने अपनी नाबाद 43 रनों की पारी के दौरान महज 18 गेंदों का सामना किया। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका को मुकाबले में 3 विकेट से पटखनी देने में सफल रही।

बारिश के कारण कम किए गए थे मुकाबले के ओवर

आपको बताते चलें कि बीते दिन यानी कि शनिवार को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में बारिश के खलल के कारण और कम करके मुकाबले को 11-11 ओवर का खेला गया था।

दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में डेविड मिलर ने महज 22 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़कर 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को मुकाबला जीतने के लिए निर्धारित 11 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 131 रन लगाए थे।

कैरीबियन कप्तान पावेल ने फेरा डेविड मिलर की तूफानी पारी पर पानी

रोवमैन पावेल के नेतृत्व वाली कैरेबियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा मुकाबले में मिली निर्धारित 11 ओवर में 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले में 3 दिन पहले ही 3 विकेट से जीत प्राप्त की। टीम के लिए कप्तान रोवमैन पावेल ने ताबड़तोड़ पारी खेली। सीरीज के पहले मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज करने वाली कैरेबियाई टीम ने 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

रोवमैन पावेल की विस्फोटक पारी देखकर उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी काफी प्रसन्न हो रही होगी, क्योंकि कुछ दिनों बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है और ऐसे में क्रिकेट फैंस को मजा मिलने में पूरी उम्मीद है।

इन खिलाड़ियों ने टीम को संभाला

बारिश के कारण तकरीबन 2 घंटे की देरी के साथ शुरू हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रोसौव पारी की शुरुआत करने उतरे और जल्द ही पवेलियन लौट गए। ऐसे में डेविड मिलर ने 22 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को एक बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाया।

उनकी अतिरिक्त इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए रिजा हेंड्रिक्स ने 21 रन बनाए जबकि सिसंडा मगाला ने नाबाद 18 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें :IND vs SA : 4 छक्के की मदद से ऋषभ पंत ने ठोका नाबाद शतक, साउथ अफ्रीका को मिला 212 रन का टारगेट

शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका पर हावी हो गई थी कैरेबियाई टीम

मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका द्वारा मिले 132 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की और ओवर की पहली 4 गेंदों पर 17 रन कूट डाले थे। मगर सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद ब्रिटेन किंग ने 23 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स को मिला क्रिस गेल जैसा बड़ा बिग हिटर

जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 28 रनों की तूफानी पारी खेली। दूसरी तरफ कप्तान रोवमैन पावेल ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को निशाने पर लेते हुए एक चौका और 5 छक्के उड़ाए थे। कप्तान ने अपनी टीम के लिए 18 गेंदों पर 43 रनों की धांसू पारी खेली थी।

क्रिस गेल की तरह बड़े बिग हिटर रोवमैन पावेल ने इस मैच के दौरान जमकर चौके छक्के की बरसात की। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी को देखकर वेस्टइंडीज टीम निश्चित तौर पर काफी खुश हुई होगी। फिलहाल सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को सेंचुरियन में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें :PSL 2023: आखिरी गेंद पर पलटा मैच और हारा हुआ मुकाबला जीतकर चैंपियन बन गई शाहीन आफरीदी की टीम