Placeholder canvas

रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल की टीम को 3 विकेट से हराया

मुंबई इंडियंस की टीम और राजस्थान रॉयल की टीम के बीच आईपीएल 2018 का 21वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला गया. इस मैच को राजस्थान रॉयल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट व 2 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया.

इस मैच का टॉस मुंबई इंडियंस की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 167 रन का स्कोर बनाया.

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली. वही इशान किशन ने 42 गेंदों पर 58 रन का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल के लिए जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट लिए है.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल की टीम ने इस मिले हुए लक्ष्य को 19.4 ओवर में 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

राजस्थान रॉयल के लिए संजू सैमसन ने जहां 39 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी खेली. वही के गौथम ने भी अंत के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों पर 33 रन बना डाले और राजस्थान रॉयल की टीम को 3 विकेट से मैच जीता दिया. मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए है.

मुंबई इंडियंस की जहां यह पांच मैचों में चौथी हार थी. वही राजस्थान रॉयल टीम की यह पांच मैचों में तीसरी हार थी. आपकों बता दे, कि मुंबई इंडियंस आईपीएल की मौजूदा चैंपियन है, लेकिन अबतक मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल 2018 में चैंपियन वाल खेल नहीं दिखा पाई है.