Placeholder canvas

RR vs GT: हार्दिक पांड्या की टीम के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है राजस्थान राॅयल्स, देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 का लीग चरण संपन्न हो गया। ऐसे में अब आज यानी कि 24 मई को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच ईडेन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से क्वालीफायर -1 खेला जाएगा।

इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा।

कमाल का रहा है Rajasthan Royals का प्रदर्शन

Rajasthan Royals

आपको मालूम हो कि लीग चरण में Rajasthan Royals की टीम ने अपने अंतिम दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में नंबर दो पर पहुंचने में कामयाब रहे थे। मौजूदा सत्र में इस टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज के नाम पर सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

एक तरफ जोस बटलर (Josh Butler) सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए हैं तो दूसरी तरफ पर्पल कैप सबसे अधिक विकेट लेकर लेने वाले युजवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) के सिर की शोभा बढ़ा रही है।

अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहकर राजस्थान ने खत्म किया था लीग चरण का सफर

DC vs RRराजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने लीग चरण में कुल 14 मुकाबले जीतकर 9 मैच अपने नाम किए थे। ऐसे में उसकी कुल 18 अंक थे। हालांकि उसे पांच मुकाबलों में हार का भी सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ लखनऊ की टीम भी 9 जीत के साथ 18 अंक अर्जित कर सकी थी मगर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रन रेट के मामले में लखनऊ से आगे होने के कारण अंक तालिका में नंबर दो की पोजीशन पर बरकरार थी।

आज के मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

Rajasthan Royals

जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/ विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेद मैककॉय।

ये भी पढ़ें- GT vs RR : अगर कोलकाता में बारिश बनी विलेन, तो गुजरात-राजस्थान में कौन बनेगा विजेता? जानिए क्या हैं नियम