Placeholder canvas

रूस ने बनाया ‘पहला’ कोरोना वैक्सीन, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी को लगाया गया पहला टीका

चीन से फैले कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में कोहराम मचा है। वहीं इस कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए सभी देशों के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच रूस से कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि रूस ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली है और इस बात की जानकारी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी है। मंगलवार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया कि उनके देश में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है।

इसी के साथ व्लादिमीर पुतिन ने इस वैक्सीन को लेकर ये भी दावा किया कि ये दुनिया की पहली सफल कोरोना वायरस वैक्सीन है, जिसे रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया कि रूस में जल्द ही इस वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा और बड़ी संख्या में वैक्सीन की डोज़ बनाया जाएगा।

dasdsasad

वहीं वैक्सीन के एय्लन के साथ व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि उनकी बेटी को कोरोना वायरस हुआ था, जिसके बाद उसे ये वैक्सीन दी गई। कुछ देर के लिए उसका तापमान बढ़ा लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक है।

जानकारी के अनुसार, रूस द्वार बनाई गयी कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन मॉस्को के गामेल्या इंस्टीट्यूट ने डेवलेप करी है और मंगलवार को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वैक्सीन को सफल करार दिया है।

आपको बता दें, चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 7 लाख से ज्याद ओगों की मौत हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से निजात पाने के लिए  अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल, चीन, रूस, भारत जैसे देश कई देश इस वायरस की वैक्सीन बनाए में लगे हुए हैं। लेकिन इन सभी देशीं में रूस ने सबसे पहले कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाए का दावा किया है।