Placeholder canvas

150 की औसत से रन बनाने वाले धाकड़ बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, रोहित शर्मा जैसा लगाता है चौके-छक्के

5 मैच 4 शतक और 603 रन, ये आंकड़े है भारत के युवा सितारे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के। ऋतुराज ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से कहर बरपाया ।

विजय हज़ारे ट्रॉफी में उन्होंने 150 से भी ऊपर की औसत से रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन के पुरस्कार स्वरूप उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगमी एकदिवसीय स्क्वाड के लिए चुना गया है। इस सीरीज में केएल राहुल टीम का नेतृत्व करेंगे।

आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विजेता

images 2022 01 01T170300.714

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल की शुरुआत से ही फॉर्म में हैं। वह आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विजेता भी रहे। इस सीरीज में चोट के कारण रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) रोहित का सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं। ऋतुराज का खेलने का अंदाज भी बिल्कुल हिटमैन जैसा है। वे रोहित शर्मा जैसे चौके-छक्के लगाने की क्षमता रखते हैं।

जब वह फॉर्म में होते है वह अधिक से अधिक रन बाउंड्री से ही बनाते है। आईपीएल 2021 में ऋतुराज ने 16 मैचों में 136 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाये। आईपीएल में ऋतुराज के बल्ले से 64 चौके और 23 छक्के आये। उनका ये ताबड़तोड़ अंदाज़ और खेलने का तरीका रोहित शर्मा की याद दिलाता है।

सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी बल्ले से बरपाया कहर

images 2022 01 01T170347.996ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) लगातार लाजवाब प्रदर्शन कर रहे है। हाल ही में सम्पन्न हुई सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी गायकवाड़ ने बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 मैचों में 259 रन बनाए।इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब रहा। इस टूर्नामेंट में भी उन्होंने 32 चौके और 7 छक्के लागये।

रोहित शर्मा की तरह लगाते है बाउंड्री

Ruturaj Gaikwad

विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम नॉक आउट दौर से ही बाहर हो गई। पर ऋतुराज के प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया।

उन्होंने 5 मैच खेले जिसमें उन्होंने 150 से भी ऊपर की औसत से 603 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 51 चौके और 19 छक्के लगाए। उनके बैटिंग के इस अंदाज को दखते हुए लोग उनकी तुलना हिटमैन रोहित शर्मा से करने लगे है।

ये भी पढ़ें- साल 2021 में रोहित से लेकर ऋतुराज तक के सितारे रहे बुलंद, इन युवा क्रिकेटरों की भी रही चाँदी