Placeholder canvas

टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा ये स्टार, कप्तान-कोच कर रहे लगातार नजरअंदाज

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2021 में शानदार बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने उस आईपीएल में 16 मैचों में 635 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। वह उस सीजन में ऑरेंज कैप होल्डर भी थे। पर जब से उन्हें टीम स्क्वाड में रखा गया है उन्हे प्लेइंग इलेवन में पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।

भारत के पास हैं सलामी बल्लेबाज के रूप में पर्याप्त विकल्प

जबकि उन्होंने इस साल भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था जहां उन्होंने 14 मैच में 368 रन बनाए थे। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। भारत के पास बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे विकल्प मौजूद हैं। शायद ये ही वजह है जो इस स्टार खिलाड़ी को इस तरह से नजर अंदाज किया जा रहा हैं।

Ruturaj Gaikwad को नहीं दिए जा रहें है पर्याप्त मौके 

images 6 5

भारतीय लेजेंड महेंद्र सिंह धोनी का खुद मानना रहा है कि ये खिलाड़ी आने वाले समय में भारत का सुपरस्टार होगा। पर अगर Ruturaj Gaikwad को मौके ही नहीं दिए जायेंगे तो वह खुद को साबित कैसे करेंगे। गायकवाड़ ने अभी तक ओडीआई में पदार्पण नहीं किया है। जबकि भारत के लिए 9 टी 20I खेले हैं जिसमें 135 रन बनाए हैं। अभी तक भारत के लिए खेलते हुए वह केवल एक बार अर्धशतक बना पाए हैं।

एक एक मौके के लिए तरस रहा हैं ये स्टार खिलाड़ी

images 5 5

पर अब ये युवा बल्लेबाज एक एक मौके के लिए तरस रहा हैं। अगर बात करे स्क्वाड में रखे जाने की तो उन्हें लगभग हर स्क्वाड में जगह मिल रहीं हैं। पर जब प्लेइंग इलेवन की बात आती है तो कोच और कप्तान द्वारा इन्हे नजरंदाज कर दिया जाता हैं। चाहे रोहित शर्मा हो या शिखर धवन या फिर के एल राहुल कप्तान तो बदलते जा रहें है पर Ruturaj Gaikwad की किस्मत बदलती नज़र नहीं आ रहीं हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM: केएल राहुल के इस एक फैसले ने रखी जीत की नींव, दूसरे वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से दी मात