Placeholder canvas

IND vs SL: समझ से परे कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला, पहले टी20 में नहीं दिया इस मैच विनर खिलाड़ी को मौका

IND vs SL: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20I खेलने को तैयार है। आज भारत के लिए दो खिलाड़ी टी 20I में डेब्यू कर रहे हैं। पहले शुभमन गिल दूसरे शिवम मावी।

खास बात ये है कि ये दोनो ही कप्तान हार्दिक पांड्या की आईपीएल टीम का भी हिस्सा हैं। भारत के लिए पहली बारी सूर्यकुमार यादव उपकप्तानी करेंगे। श्रीलंका ने टॉस जीत वांनखेड़े स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं।

इस मैच विनर को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

इसी बीच टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम गायब है जिसने हाल में डोमेस्टिक क्रिकेट में बल्ले से जमकर रन बनाए हैं। स्क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला केएल राहुल का रिप्लेसमेंट, क्रिस गेल की तरह बड़ा बिग हिटर, खड़े खडे़ छक्का लगाने में महारत

ऋतुराज गायकवाड़ हाल फिलहाल में बल्ले से लाजवाब रहे है। पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में तीन शतक और एक दोहरा शतक लगाया। साथ ही इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के भी मारे।

वहीं उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी दो अर्धशतक लगाए। बावजूद इसके कैप्टन हार्दिक पांड्या ने इस मैच विनर को टीम में जगह नहीं दी। कैप्टन का ये फैसला समझ से परे हैं।

संजू सैमसन और शिवम मावी के प्रदर्शन पर होगी सबकी नजरें

वहीं संजू सैमसन को 5 महीने बाद टी20I स्क्वाड में जगह मिली हैं। संजू सैमसन के प्रदर्शन पर खास तौर पर सबकी नजरें होंगी क्योंकि आने वाले ओडीआई वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत के बदले वह टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में खुद को मिले इस मौके को वह किसी भी हाल में हाथ से नहीं जाने देंगे।

इसके अलावा डेब्यूटेंट शिवम मावी के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें होगी। एक अच्छे डोमेस्टिक आउटिंग के बाद देखना होगा कि वह खुद को मिले इस मौके का कितना फायदा उठा पाते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू सैसमन को दी जगह, देखें लिस्ट